अनिल कपूर दुबई में परिवार संग मनाएंगे 58वां जन्मदिन

बॉलीवुड के 'झकास' एक्‍टर अनिल कपूर का कल आज जन्मदिन है. उनके लिए यह साल का खास का दिन होता है, जिसे वह परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हैं.

Advertisement
Anil Kapoor Anil Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

बॉलीवुड के 'झकास' एक्‍टर अनिल कपूर का आज जन्मदिन है . उनके लिए यह साल का खास दिन होता है, जिसे वह परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हैं.

लेकिन इस फैमिली फंक्‍शन में इस बार उनके बेटे हर्षवर्धन शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह राजस्थान में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. 58 साल के इस एक्‍टर से जब पूछा गया क‍ि जन्मदिन पर उनकी क्या खास योजना है? इसके जवाब में अनिल ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरा समय मेरी पत्नी सुनीता और मेरी बेटी रिया और सोनम के साथ गुजरेगा. हम लोग मेरे जन्मदिन और क्रिसमस के लिए दुबई रवाना हो रहे हैं. लेकिन बदकिस्मती से मेरा बेटा हर्षवर्धन हमारे साथ नहीं आ सकता. वह राजस्थान में राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' की शूटिंग कर रहा है.'

Advertisement

सूत्रों के मु‍ताबिक, हर्षवर्धन से ज्यादा मेहरा चाहते थे कि वह इस सेलिब्रेशन का हिस्‍सा बनें. हर्षवर्धन ने इससे इनकार कर दिया. फिल्‍म इंडस्‍ट्री में तीन दशकों से अधिक समय से एक्टिव अनिल से जब पूछा गया कि आपको इससे शिकायत नहीं है? तो उन्होंने कहा, 'चलता है, हमें साथ में समय बिताने के लिए और भी कई मौके मिलेंगे. इस वक्त हर्ष को अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement