बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 4 दशक से सक्रिय हैं. इस दौरान वह रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और सपोर्टिंग रोल्स में नजर आ चुके हैं. 80s की एक्ट्रेस हों या 90s की, या उसके बाद की, अनिल कपूर ने जबसे अपने करियर की शुरुआत की है वे हर दशक की एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर चुके हैं. मगर उन्होंने कभी भी ऑन स्क्रीन किसिंग सीन नहीं दिए. इसकी वजह क्या है खुद अनिल कपूर ने फिल्म मलंग के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बताया है.
अनिल कपूर से मलंग के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के किसिंग सीन्स देख कर ये मन में नहीं आता कि उन्हें भी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन देने चाहिए. इसका जवाब देते हुए अनिल कपूर ने कहा कि- क्या आप चाहते हैं कि घर में मेरी पिटाई हो. घर में सोनम हैं, रिया हैं पत्नी सुनीता हैं. फिर जरा सा रुक कर वे हंसते हुए बोले- हां, अगर सच कहूं तो मुझे इस बारे में बुरा तो लगता है.
बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनिल कपूर के अलावा आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और इली अवराम भी आए हुए थे. इसके अलावा वहां पर फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी, और प्रोड्यूसर्स लव रंजन, भूषण कुमार, अंकुर गर्ग और जय सेवकराम भी मौजूद थे. फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 7 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी.
ट्रेलर को मिल रहे मिक्स्ड व्यूज
फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन सस्पेंस मूवी है जिसे रोमांस के तड़के के साथ परोसा गया है. फिल्म के ट्रेलर को मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि सभी किरदार अपने ही अंदाज में काफी मिस्टीरियस हैं और बात-बात पर कत्ल करने की बात करते हैं. फिल्म में कुणाल खेमू निगेटिव शेड प्ले कर रहे हैं. वहीं फिल्म से दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर का किसिंग पोस्टर पहले से ही सुर्खियों में बना हुआ है.
aajtak.in