एंजेलिना जॉली ने हटवा दीं अपनी दोनों ब्रेस्‍ट

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जॉली ने स्‍वस्‍थ होने के बावजूद अपनी दोनों ब्रेस्‍ट को ऑपरेशन के जरिए हटवा दिया है.

Advertisement
Angelina Jolie Angelina Jolie

आज तक वेब ब्‍यूरो

  • लॉस एंजेलिस,
  • 14 मई 2013,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जॉली ने स्‍वस्‍थ होने के बावजूद अपनी दोनों ब्रेस्‍ट को ऑपरेशन के जरिए हटवा दिया है. दरअसल, एंजेलिना की ब्रेस्‍ट में BRCA1 कैंसर जीन पाया गया था, जिससे उन्‍हें 87 फीसदी ब्रेस्‍ट कैंसर और 50 फीसदी गर्भाशय के कैंसर का खतरा था. गौरतलब है कि साल 2007 में गर्भाशय के कैंसर की वजह से उनकी मां का निधन हो गया था.

Advertisement

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स में 37 वर्षीय एंजेलिना जॉली ने लिखा है, 'मेरे डॉक्‍टर ने अनुमान लगाया था कि मुझे 87 फीसदी ब्रेस्‍ट कैंसर और 50 फीसदी गर्भाशय के कैंसर का खतरा है.'

उन्‍होंने कहा, 'जब मुझे अपनी सच्‍चाई का पता चला तो मैं सचेत हो गई और मैंने जितना हो सके खतरे को टालने की कोशिश की. मैंने ऑपरेशन करवाने का फैसला किया. मैंने इसकी शुरुआत ब्रेस्‍ट से की क्‍योंकि मुझे गर्भाशय के कैंसर से ज्‍यादा ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा था.'

डॉक्‍टरों के मुताबिक एंजेलिना का ऑपरेशन सफल रहा और अब उन्‍हें ब्रेस्‍ट कैंसर होने की आशंका 5 फीसदी से भी कम है.

एंजेलिना जॉली और उनके मंगेतर ब्रैड पिट के 6 बच्चे मैडोक्स (11), पैक्स (9), जहारा (7), शिलोह (6), नाक्स और विवीन (4) हैं. जॉली ने इलाज के दौरान ब्रैड पिट के सहयोग के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया है और साथ ही कहा कि ऑपरेशन कराने के पीछे उनके बच्‍चे सबसे बड़ी वजह थे.

Advertisement

एंजेलिना जॉली के मुताबिक, 'अब मैं अपने बच्‍चों को बता सकती हूं कि उन्‍हें ब्रेस्‍ट कैंसर की वजह से अपनी मां को खोने का डर नहीं होगा. अब वे ऐसा कुछ नहीं देख पाएंगे जिससे वे असहज हों. वे बस मेरे छोटे घाव और हल्‍के निशान देख सकते हैं और कुछ नहीं. बाकी सिर्फ उनकी मां है, जो जैसे पहले थी वैसी ही अब भी है.'

खतरनाक है ब्रेस्‍ट कैंसर
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक केवल ब्रेस्‍ट कैंसर से हर साल 4 लाख 58 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है. एक अनुमान के मुताबिक प्रत्‍येक 300 से लेकर 500 में से एक महिला में BRCA 1 या BRCA 2 का जीवाणु मिलता है.

एंजेलिना की सर्जरी पर इंडिया टुडे ग्रुप की महिला एडिटर्स का क्या कहना है...
कॉस्मोपॉलिटन की एडिटर नंदिनी भल्ला ने एंजेलिना जॉली के ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हॉलीवुड में ऐसा अक्सर देखने को नहीं मिलता कि कोई मशहूर अभिनेत्री इस तरह की सर्जरी करवाने की घोषणा करती है. मैं खुश हूं कि एंजेलिना ने ऐसा किया.'

प्रिवेंशन एंड वूमेंस हेल्थ एडिटर डायरेक्टर संघमित्रा चक्रवर्ती के मुताबिक, 'एंजेलिना की ऐसी सर्जरी और न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे उनके लेख ने अचानक ब्रेस्ट कैंसर और इससे बचाव को सुर्खियों में ला दिया है.'

Advertisement

गुड हाउसकीपिंग एंड डिजाइन टुडे एडिटर मंजिरा दत्ता ने कहा, 'ऐसी सर्जरी वो ही करा सकते हैं जो इसका खर्चा उठाने का माद्दा रखते हों और एंजेलिना आसानी से ऐसा कर सकती हैं. उनकी मां की मृत्यु 56 साल में हो गई थी इसलिए वो इस बात को अच्छी तरह से समझ सकती हैं.'

हार्पर बाजार की एडिटर निशात फातिमा ने कहा, 'एंजेलिना की सर्जरी अगले कुछ दिनों तक अंतरराष्ट्रीय सुर्खी बनी रहेगी. समाज जो शरीर की बनावट पर फोकस्ड है. एंजेलिना का इस तरह सबके सामने आना लोगों के लिए शॉकिंग होगा.'

कैंसर से जुड़ी अन्‍य ख़बरें:
कैंसर विशेष: टेक्नोलॉजी की नई राहें
कैंसर से डरें नहीं, उससे लड़ें और जीतें जंग
वैज्ञानिकों का दावा, कैंसर के लिए जिम्मेदार जीन मिला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement