पत्नी नेहा के बर्थडे को रोमांटिक अंदाज में मनाने की तैयारी में हैं अंगद बेदी

अंगद बेदी अपनी पत्नी नेहा धूपिया का जन्मदिन रोमांटिक अंदाज में मनाने की तैयारी में हैं. नेहा का जन्मदिन 27 अगस्त हो है और अंगद, नेहा को लेकर मालदीव जाने का प्लान कर रहे हैं. इन दोनों के लिए ये छुट्टी बहुत जरूरी है क्योंकि दोनों ही अपने-अपने काम को लेकर बिजी थे.

Advertisement
अंगद बेदी और नेहा धूपिया अंगद बेदी और नेहा धूपिया

aajtak.in

  • ,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

अंगद बेदी अपनी पत्नी नेहा धूपिया का जन्मदिन रोमांटिक अंदाज में मनाने की तैयारी में हैं. नेहा का जन्मदिन 27 अगस्त हो है और अंगद, नेहा को लेकर मालदीव जाने का प्लान कर रहे हैं. इन दोनों के लिए ये छुट्टी बहुत जरूरी है क्योंकि दोनों ही अपने-अपने काम को लेकर बिजी थे.

मालदीव इस जोड़ी के लिए स्पेशल जगह है. दोनों ने इससे पहले अपना हनीमून भी मालदीव में ही मनाया था. नेहा इस साल 39 साल की हो रही हैं और अंगद उनके जन्मदिन को और खास बनाने के लिए बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने नेहा के जन्मदिन के लिए डिनर का प्रबंध किया है, इसमें नेहा की पसंद की सभी चीजें होंगी और उनके लिए एक स्पेशल तोहफा भी होगा.

Advertisement

अंगद ने बताया, "मैं नेहा और मेहर संग कुछ समय बिताने का इंतजार कर रहा हूं. 27 को नेहा का जनदिन है. ये ट्रिप स्पेशल है. क्योंकि हम अपने हनीमून के लिए भी मालदीव ही गए थे और ये पहली बार है जब हम मेहर को साथ ले जा रहे हैं. हमारे लिए पिछले कुछ महीने बहुत बिजी थे. और मैं खुश हूं कि हम साथ में इस ट्रिप पर जा रहे हैं."

अंगद ने आगे कहा, "निजी जिंदगी की बात करुं तो दो साल मेरे लिए गोल्डन पीरियड रहे हैं. काम के मामले में भी सब अच्छा रहा और मैं पहले कभी इतना व्यस्त नहीं रहा था. मैं ऐसी छुट्टियां लेने पर ध्यान देता हूं, क्योंकि हम अपने परिवार के लिए ही तो काम करते हैं."

बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने साल 2018 में दिल्ली में सीक्रेटली शादी कर ली थी. इस शादी में दोनों के परिवार वाले शामिल हुए थे. शादी के 6 महीने बाद दोनों ने अपनी बेटी मेहर धूपिया बेदी का स्वागत किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement