बदल गया एंड्रॉयड, नाम में डेजर्ट का ट्रेडिशन हटा. अब सिर्फ Android 10

Android 10 - अब आपको एंड्रॉयड का नाम किसी मीठे पर नहीं होगा. कंपनी ने कहा है कि इसे ग्लोबल कम्यूनिटी रिलेट नहीं कर पाती थी, इसलिए अब इसे Android 10 कहा जाएगा. 

Advertisement
Android का बदला डिजाइन Android का बदला डिजाइन

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

काफी समय से Android के वर्जन का नाम किसी डेजर्ट के नाम पर रखा जाता रहा है. जैसे लॉलीपॉप, मार्शमैलो और किटकैट. लेकिन इस बार कंपनी ने फैसला किया है कि अब सिर्फ ये Android 10 होगा. दरसअल ये Android Q है और अब इसे Android 10 कहा जाएगा.

गूगल ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में ये बाते कहीं हैं. कंपनी के मुताबिक इससे पहले तक Android वर्जन का नाम टेस्टी ट्रीट या डेजर्ट के नाम पर अल्फाबेटिकल ऑर्डर में होता था. इतना ही नहीं Android 10 के लोगो को भी अब रिफ्रेश करके एक नया और मॉडर्न लुक देने की कोशिश की गई है. 

Advertisement

Google ने कहा है, ‘ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर ये महत्वपूर्ण है कि ये नाम दुनिया भर के लोगों के लिए क्लियर और रिलेटेबल हों. इसलिए अगला Android सिर्फ नंबर से जाना जाएगा यानी Android 10. हमें लगता है कि ये बदलाव ग्लोबल कम्यूनिटी के लिए रीलीज नेम को सिंपल बनाने में मदद करेगा’

Android 10 के साथ Android का रिफ्रेश्ड लोगो भी देखने को मिलेगा जहां Android रोबॉट Android के ऊपर दखेगा. कलर में भी बदलाव है और अब इसे ग्रीन से ब्लैक कर दिया गया है और एंड्रॉयड रोबॉट ग्रीन ही है. 

Android 10 के कुछ खास बदलाव कि बात करें तो इस बार कंपनी प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दे रही है. नए प्राइवेसी फीचर्स दिए जाएंगे और सेटिंग्स में एक खास प्राइवेसी कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया जाएगा. चूंकि आने वाले समय में कई कंपनियों फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचेंगी, इसलिए Android 10 में फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के लिए भी सपोर्ट है.

इस बार Android 10 के साथ यूजर्स को iOS के AirDrop जैसा भी फीचर मिलेगा जिसे Fast Share कहा जाएगा. जिसके जरिए एंड्रॉयड से एंड्रॉयड में तेजी से फाइल ट्रांसफर किए जा सकेंगे. यानी शेयर इट का भी खेल खराब हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement