ढोंगी तांत्रिक ‘किसिंग बाबा’ 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

आंध्र प्रदेश में एक ढोंगी तांत्रिक ‘किसिंग बाबा’ को गिरफ्तार किया गया है. यह तांत्रिक महिलाओं को चूमकर और गले लगाकर उनका इलाज करने व उन्हें समस्याओं से मुक्त करने का दावा करता था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के प्रोद्दातूर कस्बे में गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में 'किसिंग बाबा' पुलिस की गिरफ्त में 'किसिंग बाबा'

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 26 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

आंध्र प्रदेश में एक ढोंगी तांत्रिक ‘किसिंग बाबा’ को गिरफ्तार किया गया है. यह तांत्रिक महिलाओं को चूमकर और गले लगाकर उनका इलाज करने व उन्हें समस्याओं से मुक्त करने का दावा करता था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के प्रोद्दातूर कस्बे में गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसके विकृत मस्तिष्क को देखते हुए अदालत ने उसका इलाज मानसिक अस्पताल में कराने के लिए भी कहा है. पुलिस ने कहा कि सुब्बा रेड्डी नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पूरे जिले में उस फर्जी तांत्रिक को मशहूर बनाने के काम में लगा था.

Advertisement

वह लोगों से कहा करता था कि बाबा उनके तमाम दुख-दर्द, वित्तीय तथा घरेलू समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. कस्बे के अयप्पा मंदिर के पीछे स्थित एक मकान में कमरा लेकर पिछले दो महीने से यह फर्जी तांत्रिक लोगों को ठग रहा था. कई निस्संतान दंपत्ति भी उसके पास अपनी व्यथा लेकर आते थे.

टीवी चैनलों पर बाबा की करतूतों को दिखाने के बाद पुलिस हरकत में आई. वह पुरुषों को केवल एक नींबू देता था, जबकि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता था. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी तांत्रिकों के चक्कर में न फंसें.

- इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement