तेलगु देशम पार्टी ने मोदी सरकार को चेतावनी दी है कि अगर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया तो वो एनडीए से अलग भी हो सकते है. टीडीपी की तरफ से ये बयान आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री गंता श्रीनिवासा राव ने दिया. पार्टी ने इस मुद्दे पर संसद का घेराव करने का भी अल्टीमेटम दिया है.
राव ने कहा कि राज्य की भलाई के लिए हम कोई भी कदम उठा सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम कैबिनेट से अपने मंत्रियों को वापस बुला सकते हैं और यहां तक की एनडीए छोड़ भी सकते हैं. हमने राज्य के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया है और हम आगे सही फैसला लेंगे.
राव ने कहा कि आंध्र प्रदेश के बंटवारे के दौरान संसद में भी जो भी सांसद इस मुद्दे पर बोले थे, सभी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के प्रस्ताव का समर्थन किया था. उनके मुताबिक, अरुण जेटली ने तो विशेष दर्जे को दस साल तक बढ़ाने की मांग की थी.
वाईएसआर कांग्रेस ने किया आंध्र बंद का ऐलान
सोमवार को टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए लोकसभा में नारेबाजी की थी. वाईएसआर कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मंगलवार को आंध्र प्रदेश बंद का ऐलान किया है.
रोहित गुप्ता