खतरों के खिलाड़ी से खत्म हुआ इस टीवी एक्ट्रेस का सफर?

अर्जेनटीना में रोहित शेट्टी की देखरेख में खतरों के खिलाड़ी की टीम खतरनाक स्टंट कर रही है.

Advertisement
अविका गोर अविका गोर

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

बालिका वधु फेम अविका गौर खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 का हिस्सा हैं. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शो से बाहर हो चुकी हैं. खतरों के खिलाड़ी की टीम इस समय अर्जेंटीना गई हुई है. यहां पर रोहित शेट्टी की देखरेख में टीम खतरनाक स्टंट कर रही है.

हालांकि अविका के बाहर होने के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं पर क्रिकेटर श्रीसंत की इंस्टाग्राम फोटो से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं. फोटो में वो अविका के साथ हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अविका को एक इंसान के रूप में जानकर अच्छा लगा. टीम को अभी अर्जेंटीना में एक महीना और बिताना है.

Advertisement

जैन इमाम और विकास गुप्ता ने पहले ही खुद को जख्मीं कर लिया है. लेकिन गनीमत है कि कुछ भी सीरियस नहीं है. शमिता शेट्टी ने बाद में गैंग ज्वाइन की है. उन्होंने बीमार होने के कारण स्टंट नहीं किया. बता दें कि एक खिलाड़ी एक हसीना के बाद श्रीसंत का ये कलर्स के साथ दूसरा रियलटी शो है.

'खतरों के खिलाड़ी' में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे ये सेलेब्स

वहीं अविका की बात करें तो ये उनका पहला बड़ा रियलटी शो है. इससे पहले वो लाडो-वीरपुर की मर्दानी में भी काम कर चुकी हैं. ये शो 6 महीने के अंदर ही बंद कर दिया गया. अविका टीवी सीरियल बालिका वधु में छोटी आनंदी का किरदार निबा कर पॉपुलर हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement