हैकरों का दुश्मन त्रिशनीत अरोड़ा

मेरे स्टाफ को पाइथन लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है पर मुझे किसी औपचारिक कंप्यूटर शिक्षा की जरूरत नहीं पड़ी. आठवीं के बाद पढ़ाई छूट गई. ओपन स्कूल से दसवीं की. फिर तो पढऩे की फुर्सत ही नहीं मिली.

Advertisement
राजवंत रावत राजवंत रावत

मनीष दीक्षित

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

काबिलियत हो तो डिग्री पानी भरती है—इस धारणा को जमीन पर विरले ही उतार पाते हैं और उनमें लुधियाना के त्रिशनीत अरोड़ा का नाम शान से लिया जा रहा है. 24 साल का यह छोकरा आज कई करोड़ डॉलर की कंपनी टीएसी या टैक सिक्योरिटी का मालिक है तो खालिस कंप्यूटर जानने की काबिलियत की बदौलत, जो उसने पढ़ाई की कीमत पर हासिल की है. कंपनी उन्होंने चार साल पहले ही शुरू की.

Advertisement

यूपी में टैक्स भरने से लेकर बैंकों का पेमेंट, नेटबैंकिंग, चुनाव और कई सरकारी महकमों की साइबर सिक्योरिटी का काम इस समय त्रिशनीत अरोड़ा की कंपनी के पास है. सीबीआइ, पंजाब पुलिस, गुजरात पुलिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ चार देशों की सरकारें और देश-दुनिया की 500 बड़ी कंपनियां इस वक्त टीएसी सिक्योरिटी की रेगुलर क्लाइंट हैं.

त्रिशनीत बताते हैं, ''बचपन में मुझे इलेक्ट्रॉनिक खिलौना मिलता तो थोड़ी देर खेलने के बाद मुझे यह जानने की इच्छा होती कि यह काम कैसे करता है. पापा टैक्स कंसल्टेंट हैं और कंप्यूटर पर ही काम करते रहे हैं. मैं 8-9 साल की उम्र से ही उनका कंप्यूटर चलाने लगा था. कंप्यूटर पर गेम खेलने के बाद उसे भी मैंने खोल लिया पर फिर से पुर्जे लगा नहीं पाया. उसे शॉप पर ले जाने पर मैं देखता रहा कि उसे कैसे जोड़ा गया. हर साल कंप्यूटर खराब होता और नया आता. नया कंप्यूटर भी मैं दो दिन में खराब कर लेता पर फिर उसे ठीक करने पर दिमाग लगाता. दो-एक साल में रिश्तेदार और पड़ोसी अपने कंप्यूटर ठीक करने के लिए बुलाने लगे. दो-तीन साल में मेरे पास आठ कंप्यूटर हो गए.''

Advertisement

कंप्यूटर ज्यादा हो जाने पर त्रिशनीत उनकी नेटवर्किंग करते. लैन नेटवर्क समेत अन्य कई तरह के नेटवर्क उन्होंने इंटरनेट देखकर बनाए. नेटवर्क होते हैं तो सिक्योरिटी होती है, फिर उसे हैक करके देखा. फिर सिक्योरिटी लगाई और प्रैक्टिकल चलते रहे. 13 साल की उम्र में वे 'एथिकल हैकिंग' में पहुंच गए. शरारती दिमाग की वजह से हैकिंग अच्छी लग रही थी. त्रिशनीत के शब्दों में, ''मैं क्या, उस उम्र के हर बंदे को हैकिंग शब्द अट्रैक्ट करता है. मैट्रिक्स जैसी फिल्में देखीं. पहले फिल्मों में दिखाते थे कि बंदे की लाइफ टेक्नोलॉजी पर टिकी है, टेक्नोलॉजी हैक होगी तो बंदा मर सकता है.'' त्रिशनीत दो साल पहले का अपना तजुर्बा बताते हैं. एक बार वे अमेरिका के एक अस्पताल का सिक्योरिटी एसेसमेंट कर रहे थे. उसमें एक आइओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) डिवाइस था आइसीयू का. डॉक्टर मोबाइल पर मरीज का डेटा और उसकी हालत को लगातार देख रहा था. ''हम जब उस नेटवर्क में गए तो आइसीयू का मरीज लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर था. सिस्टम को बंद करते तो मरीज की जान जा सकती थी. सिस्टम में वायरस था. हमने बिना सिस्टम बंद किए डि-बगिंग की.'' 

जब उनसे पूछा कि पहली कमाई कब हुई? त्रिशनीत बोले, ''स्टीव जॉब कहते थे कि ऐसा जॉब चुनिए जो आपको सबसे प्यारा हो. मेरा पैशन साइबर सिक्योरिटी था.'' कुछ करना था इसलिए 27 फरवरी, 2013 से ट्रेनिंग का काम शुरू किया. वे दो-तीन लोग थे. वे उत्तर भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों, आइआइटी और अन्य संस्थानों में ट्रेनिंग देने गए. बहुत सारे कॉलेजों ने बुलाया. इसी ट्रेनिंग से उनकी कमाई हुई. इसके बाद उन्होंने कॉर्पोरेट में शिफ्ट करने का फैसला किया. रॉल्को टायर्स उनका पहला क्लाइंट था.

Advertisement

पहली पहचान? त्रिशनीत बताते हैं, ''गुजरात में एक कॉन्फ्रेंस में मुझे बुलाया गया. वहां पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा और मैं एक ही मंच पर थे. सिन्हा को डिजिटल इकोनॉमी और मुझे साइबर सिक्योरिटी पर बोलना था. इसके बाद गुजरात पुलिस ने मेरी सेवाएं लीं.''

तकनीक की दुनिया में इन दिनों ब्लॉकचेन का नाम सबसे ऊपर है. त्रिशनीत के मुताबिक, इसकी हैकिंग प्रैक्टिकली फिलहाल मुमकिन नहीं, हालांकि कोई भी टेक्नोलॉजी अभेद्य नहीं है. भारत में भी कनेक्टेड कारें हैं जिन पर हैकिंग का खतरा है. वैसे, इनकी संख्या कम है. डिजिटल इकोनॉमी के साथ साइबर सिक्योरिटी के खतरे बढ़ गए हैं. डेलॉयट जैसी कंपनी हैकर्स से बच नहीं सकी.

स्कूली पढ़ाई के बारे में त्रिशनीत कहते हैं, ''मैं 12वीं तक पहुंचा ही नहीं. आठवीं में पढ़ाई छोड़ दी थी. पेरेंट्स ने दबाव डाला तो ओपन लर्निंग से 10वीं कर ली. उसके बाद मुझे पढ़ाई का वक्त नहीं मिला.''

जिंदगी के बेहतरीन लम्हों के बारे में त्रिशनीत कहते हैं कि जब सराहना होती है तो अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि अमेरिका में सांता-फे शहर के मेयर जेवियर गोंजालेस ने मेरी कम उम्र में उपलब्धियों के लिए 25 अगस्त, 2017 को ऐलान किया कि 25 अगस्त त्रिशनीत अरोड़ा डे के रूप में मनाया जाएगा. विदेश से बतौर वक्ता सम्मेलनों में बुलावा आता है तो बहुत खुशी होती है. त्रिशनीत को सबसे पहले 2014 के गणतंत्र दिवस समारोह में पंजाब का स्टेट अवॉर्ड मिला. उसके बाद यंगेस्ट अचीवर अवॉर्ड जैसे कई सम्मान मिल चुके हैं. त्रिशनीत को सबसे ज्यादा तसल्ली लोगों को रोजगार देकर मिलती है. ''बहुत खुशी मिलती है कि छोटे-से कमरे से शुरू कर आज इतनी बड़ी टीम बना ली.''

Advertisement

उनकी कंपनी में 45 कर्मचारी हैं और औसत आयु 25 वर्ष है. त्रिशनीत कंपनी के सबसे कम उम्र के कर्मचारी हैं. कंपनी के चंडीगढ़ और अमेरिका में दफ्तर हैं. निवेशक विजय केडिया ने पैसे लगाए हैं. लॉरेंस आंग और विलियम मे जैसे दिग्गज कंपनी बोर्ड में हैं. अकाउंटिंग की चार बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां 'बिग फोर' के पास साइबर सिक्योरिटी एक विंग के तौर पर है. कंपनी की एक साइबर इमरजेंसी रिस्पांस सर्विस है जो हैकिंग की सूचना मिलते ही काम शुरू कर देती है.

''हम मल्टी मिलियन डॉलर कंपनी हैं लेकिन हमें यह भी पता नहीं था मल्टी मिलियन कितना होता है. औपचारिक पढ़ाई न होने के कारण क्लाइंट से मिलने का तरीका भी पता नहीं था. मैं टीएसी को बिलियन डॉलर कंपनी बनाना चाहता हूं और 2020 तक नैस्डेक में लिस्टेड कराने का मेरा सपना है.'' त्रिशनीत हैकिंग पर द हैकिंग इरा, हैकिंग विद स्मार्ट फोन्स और हैकिंग टॉक किताबें भी लिख चुके हैं.

कंप्यूटर लैंग्वेज सीखने पर उनका कहना है, ''मेरे स्टाफ को पाइथन लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है पर मुझे कोई औपचारिक कंप्यूटर शिक्षा की जरूरत नहीं पड़ी. मैं अधिकतर मुंबई में रहता हूं. घर पर बहुत कम जा पाता हूं. पिछले साल से मैंने नॉन-वेज खाना छोड़ दिया है. दिन में 4-5 घंटे से ज्यादा सो नहीं पाता.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement