J-K: पंपोर में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दोनों तरफ से हुई जमकर गोलीबारी

पुलवामा जिले के पंपोर शहर के पास लाडो गांव में कुछ आतंकियों के होने की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को अभियान शुरू किया.

Advertisement
आतंकी होने की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ आतंकी होने की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ

लव रघुवंशी / अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लाडो इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

पुलवामा जिले के पंपोर शहर के पास लाडो गांव में कुछ आतंकियों के होने की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को अभियान शुरू किया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'जिस जगह पर आतंकी छुपे हुए बताए गए थे, वहां जब घेराबंदी की जा रही थी तो सुरक्षा बलों पर उन्होंने गोली चलाई. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि अब तक एक आतंकी मारा गया है. आतंकियों से मुकाबले के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement