एमी जैक्सन का फोन हुआ हैक, पर्सनल पिक्चर भी लीक

एमी के फोन का ऑटोमेटिक सिन्क्रोनाइजेशन ऑन था और इस वजह से उनकी फोन की फोटोज आईक्लाउड पर सेव हो रही थीं.

Advertisement
एमी जैकसन एमी जैकसन

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

लंदन से चेन्नई जा रही एक्ट्रेस एमी जैकसन का फोन हैक हो गया और उनकी पर्सनल पिक्चर्स भी इंटरनेट पर लीक कर दी गईं. एक्ट्रेस मुंबई में थी जहां उन्हें चेन्नई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइन पकड़नी थी.

माना जा रहा है कि मोबाइल स्टोर में उनका फोन हैक किया गया. अंग्रेजी अखबार मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, एमी ने कहा है कि फोन हैक होने पर उन्हें काफी झटका लगा. एक्ट्रेस ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह लंदन के साइबर क्राइम सेल में मामला दर्ज कराएंगी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, एमी के फोन का ऑटोमेटिक सिन्क्रोनाइजेशन ऑन था और इस वजह से उनकी फोन की फोटोज आईक्लाउड पर सेव हो रही थीं. लेकिन बाद में एमी ने पाया कि वह खुद के आईक्लाउड एकाउंट पर लॉग इन नहीं कर पा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement