आम्रपाली ने कहा, धोनी को अस्पताल बनाने के लिए 75 करोड़ रुपये के चेक दिए थे

रियल इस्टेट कंपनी आम्रपाली ने टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को चैक दिए थे, अब खबरें आ रही हैं कि आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं.

Advertisement
एम एस धोनी एम एस धोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ने टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को जो चेक दिए थे वो अब आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं. ऐसे में कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसने धोनी को 75 करोड़ रुपये के चेक दिए थे जो रांची में अस्पताल बनाने के लिए दिए गए थे.

कंपनी ने कहा कि यह परियोजना शुरू नहीं होने के कारण चेक लौटा दिए गए. आम्रपाली का बयान उस समय आया है जब इस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि कंपनी द्वारा धोनी को दिए गए चेक आयकर की जांच के घेरे में हैं.

Advertisement

बिहार में जनता दल यूनाईटेड के टिकट पर आम चुनाव में चुनौती पेश कर रहे आम्रपाली समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने कहा, 'हमने धोनी को रांची में अस्पताल बनाने के लिए चेक दिए थे. हालांकि इस परियोजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका और इसलिए चेक लौटा दिए गए.'

अनिल कुमार शर्मा उन मीडिया रिपोर्ट से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि आयकर विभाग आम्रपाली समूह द्वारा धोनी को दिए चेक की जांच कर रहा है. धोनी इस ग्रुप के ब्रांड एंबैसडर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement