अमिताभ बच्चन की खूबसूरत नातिन नव्या नवेली ने चाहे इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन बावजूद इसके वह सुर्खिंयों में बनी रहती हैं. कुछ दिन पहले ही नव्या के बॉलीवुड में डेव्यू करने की खबर सामने आई थी. लेकिन अब यह खबर गलत साबित हो गई है क्योंकि नव्या बॉलीवुड में नहीं बल्कि पैरिस में डेब्यू करने जा रही हैं.
दरअसल 28 नवंबर को पैरिस में होने जा रहे फैशन इवेंट Le Bal des Débutantes जिसे Le Bal के नाम से भी जाना जाता है इसमें नव्या डेब्यू करती नजर आएंगी. इस इवेंट में दुनिया की जानी मानी हस्तियों की बेटिंया हिस्सा लेती हैं. नव्या ने इस इवेंट की तैयारी शुरू कर दी है. नव्या ने इस बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है.
पूजा बजाज