अमिताभ बच्चन ने शेयर की स्पेशल बर्थडे पोस्ट, बोले- आज सब 2020

अमिताभ ने वीडियो में स्वेटशर्ट और कैप पहनी है. ऐसे में फैन्स उन्हें सेंटा क्लॉस बुला रहे हैं. अमिताभ के इस पोस्ट पर कई फैन्स ने कमेंट किया है. इसके साथ ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स जैसे अहाना कुमरा, मनीष पॉल और टाइगर श्रॉफ ने भी हंसती हुई इमोजी कमेंट की है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

अमिताभ बच्चन भले ही बॉलीवुड में सदी के महानायक माने जाते हैं, लेकिन असला जिंदगी में काफी मजेदार इंसान हैं. अमिताभ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं और उन्हें मजेदार फैक्ट्स के बारे में बात करना बहुत पसंद भी है. आज एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने एक अजब बात के बारे में पोस्ट किया है, जो काफी दिलचस्प भी है.

Advertisement

इस पोस्ट में अमिताभ ने अपनी एक छोटी सी वीडियो शेयर की है. वीडियो में वो बहुत क्यूट तरीके से हंसते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'सभी को जन्मदिन मुबारक. स्पेशल दिन है आज... ऐसा हमेशा 1000 सालों में एक बार होता है.. आपकी उम्र + आपके जन्म का साल, आज हर इंसान 2020 का है.'

अमिताभ ने वीडियो में स्वेटशर्ट और कैप पहनी है. ऐसे में फैन्स उन्हें सेंटा क्लॉस बुला रहे हैं. अमिताभ के इस पोस्ट पर कई फैन्स ने कमेंट किया है. इसके साथ ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स जैसे अहाना कुमरा, मनीष पॉल और टाइगर श्रॉफ ने भी हंसती हुई इमोजी कमेंट की है.

अमिताभ ने फेंका था विनोद खन्ना पर गिलास, घायल हो गए थे एक्टर

रामायण के बाद टीवी पर उत्तर रामायण का दबदबा, ये हैं हफ्ते के टॉप पांच शो

Advertisement
मनाया था नव्या की ग्रेजुएशन का जश्न

बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ने श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा के ग्रेजुएशन डे को सेलिब्रेट किया है. इस साल कोरोना वायरस की वजह से नव्या की ग्रेजुएशन सेरेमनी नहीं हो पाई. इसीलिए बच्चन परिवार ने नव्या नवेली के इस खास दिन को घर पर ही सेलिब्रेट किया. अमिताभ ने नातिन की ढेरों फोटो और वीडियो शेयर किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement