कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से पैर पसार रहा है और सभी मुल्क इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं. भारत में पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी के इस फैसले का पूरे देश ने खुलकर समर्थन किया है. हालांकि कुछ असामाजिक तत्वों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जिनमें वो घर में बने रहने के नियम का उल्लंघन करते और पुलिस वालों से लड़ाई झगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
देश में लगातार बदलते हालातों पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है. बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, "असमान्य होने से आप अपने आप को जीवित नहीं रख सकते; न ही बुद्धिमान होने से; जो बदलाव के लिए संवेदनशील होते हैं, वो अपने आप को जीवित रख सकते हैं." हालांकि बिग बी ने कहीं भी सीधे तौर पर कोरोना वायरस का जिक्र नहीं किया है लेकिन माना यही जा रहा है कि उन्होंने ये लाइन्स आज के हालातों को ध्यान में रखते हुए कही हैं.
2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ
इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक
शूटिंग स्टूडियोज पर लगा तालामालूम हो कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के कोशिश में मनोरंजन जगत से लेकर बाजार तक हर जगह ताला पड़ा हुआ है. फिल्मों की ना तो आगे शूटिंग हो रही है और ना ही बनी हुई फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है. शूटिंग स्टूडियो में ताला लगा दिया गया है और अब टीवी शोज भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. टीवी शोज के नए एपिसोड्स की शूटिंग नहीं हो पा रही है और यही वजह है कि शोज को भी टीवी पर रिपीट टेलीकास्ट चलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
aajtak.in