मुश्किल वक्त में कैसे खुद को बचाए रख सकते हैं? अमिताभ बच्चन ने बताया

अमिताभ के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में शायराना अंदाज में अमिताभ की बात को आगे बढ़ाया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से पैर पसार रहा है और सभी मुल्क इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं. भारत में पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी के इस फैसले का पूरे देश ने खुलकर समर्थन किया है. हालांकि कुछ असामाजिक तत्वों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जिनमें वो घर में बने रहने के नियम का उल्लंघन करते और पुलिस वालों से लड़ाई झगड़ा करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

देश में लगातार बदलते हालातों पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है. बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, "असमान्य होने से आप अपने आप को जीवित नहीं रख सकते; न ही बुद्धिमान होने से; जो बदलाव के लिए संवेदनशील होते हैं, वो अपने आप को जीवित रख सकते हैं." हालांकि बिग बी ने कहीं भी सीधे तौर पर कोरोना वायरस का जिक्र नहीं किया है लेकिन माना यही जा रहा है कि उन्होंने ये लाइन्स आज के हालातों को ध्यान में रखते हुए कही हैं.

अमिताभ के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में शायराना अंदाज में अमिताभ की बात को आगे बढ़ाया है. यूजर ने लिखा, "तूफान के हालात हैं, ना किसी सफर में रहो. पंछियों से है गुजारिश, अपने शजर में रहो. तुमने खाक छानी है, हर गली चौबारे की. थोड़े दिन की तो बात है, अपने घर में रहो" मालूम हो कि तमाम बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने ही घरों में रहकर वक्त काट रहे हैं और लोगों से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं.

2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ

Advertisement

इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक

शूटिंग स्टूडियोज पर लगा ताला

मालूम हो कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के कोशिश में मनोरंजन जगत से लेकर बाजार तक हर जगह ताला पड़ा हुआ है. फिल्मों की ना तो आगे शूटिंग हो रही है और ना ही बनी हुई फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है. शूटिंग स्टूडियो में ताला लगा दिया गया है और अब टीवी शोज भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. टीवी शोज के नए एपिसोड्स की शूटिंग नहीं हो पा रही है और यही वजह है कि शोज को भी टीवी पर रिपीट टेलीकास्ट चलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement