'स्वच्छ भारत मिशन' का चेहरा होंगे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी 'स्वच्छ भारत मिशन' के 'सिटी कंपोस्ट' अभियान का चेहरा होंगे. 'पनामा पेपर' विवाद में अमिताभ का नाम सामने आने के बाद सरकार ने उन्हें 'अतुल्य भारत' अभियान का ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त करने का फैसला टाल दिया था.

Advertisement
पनामा पेपर्स विवाद में नाम आने के बाद टल गया था फैसला पनामा पेपर्स विवाद में नाम आने के बाद टल गया था फैसला

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी 'स्वच्छ भारत मिशन' के 'सिटी कंपोस्ट' अभियान का चेहरा होंगे. 'पनामा पेपर' विवाद में अमिताभ का नाम सामने आने के बाद सरकार ने उन्हें 'अतुल्य भारत' अभियान का ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त करने का फैसला टाल दिया था.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अमिताभ से बात की और मंत्रालय के नए संवाद अभियान के नए चेहरे के लिए रजामंदी जाहिर करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 'सिटी कंपोस्ट' अभियान के तहत नागरिकों को शहर के ठोस कचरे से उत्पादित 'सिटी कंपोस्ट' के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्रालय जल्द ही एक बहुमंचीय संवाद अभियान शुरू करेगा जिसमें अमिताभ भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement