जल्द KBC 10 से टीवी पर वापसी करने जा रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्लैक हूडी पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. उनकी जैकेट पर उकेरा Girl Power टैगलाइन को उकेरा गया है.
बिग बी इस जैकेट को पहनकर इसलिए भी बेहद खुश हैं क्योंकि ये जैकेट डिजाइनर है और इसे किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बेटी श्वेता नंदा ने डिजाइन किया है. तस्वीर में बेटी श्वेता बच्चन नंदा द्वारा तोहफे में दी गई इस को हूडी पहनकर बिग बी गर्व महसूस कर रहे हैं.
बता दें श्वेता ने हाल ही में डिजाइनर मोनिशा जयसिंग के साथ मिलकर हाल ही में mxsworld नाम की क्लोदिंग लाइन लॉन्च की है. श्वेता बच्चन ने भी इस कलेक्शन के लिए फोटोशूट करवाए हैं और इस शूट में उनकी बेटी नव्या नवेली भी उनके साथ हैं.
अमिताभ की आने वाली बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इन दिनों वह अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'ब्रह्मस्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
IANS