बिग बी ने अपनी फैन की 100वें जन्‍मदिन को बनाया यादगार

महानायक अमिताभ बच्‍चन ने अपनी एक फैन का जन्मदिन अपनी आवाज का तोहफा देखकर खास बना दिया. दरअसल यह महिला का 100वां जन्‍मदिन था और वह अमिताभ बच्‍चन को छोड़ सबको भूल चुकीं हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्‍चन अमिताभ बच्‍चन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

महानायक अमिताभ बच्‍चन ने अपनी एक फैन का जन्मदिन अपनी आवाज का तोहफा देखकर खास बना दिया. दरअसल यह महिला का 100वां जन्‍मदिन था और वह अमिताभ बच्‍चन को छोड़ सबको भूल चुकीं हैं.

100 साल की बिग बी की इस फैन को भूलने की बीमारी है. वह किसी को नहीं पहचानती लेकिन अमिताभ बच्‍चन को वह नहीं भूली हैं. सांताक्रूज में रहने वाली बर्नेंडिन डिसूजा नाम की इस महिला को उसके जन्मदिन पर अमिताभ बच्‍चन ने एक खास वीडियो संदेश भेजा. यही नहीं अमिताभ ने एक ट्वीट भी किया. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा कि बर्नेंडिन डिसूजा नाम की फैन, जो 18 अगस्‍त को 1 00 साल की हो गई हैं. वीडियो मैसेज के जरिये उन्‍हें बधाई दी. वह अल्‍जाइमर से पीड़‍ित हैं, लेकिन उन्‍हें एक ही नाम याद रहता है एबी. परिवार के आग्रह से अभीभूत हूं.

Advertisement

उनके परिवार वालों के मुताबिक अपने बच्‍चों तक को वह भूल चुकी हैं, लेकिन टीवी पर अमिताभ को देखते ही वह अंगुली से इशारा कर अमिताभ बच्‍चन का नाम लेती हैं. डिसूजा के छह बच्‍चे और छह पोते-पोतियां हैं. उनकी एक पोती कहती हैं कि वह कई बार खाना खाने से इनकार कर देती हैं और तब हम कहते हैं कि अमिताभ बच्‍चन आपको देखने आ रहे हैं. यह सुनते ही वह खाना खा लेती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement