35 साल तक अमिताभ के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का निधन, बॉलीवुड ने जताया शोक

35 सालों तक अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का निधन हो गया है. वे 77 साल के थे. शीतल अपना फिल्मी करियर शुरू करने के वक्त से ही, बिग बी के साथ थे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

बॉलीवुड स्टार्स के स्टारडम की चकाचौंध के पीछे कई सारे लोगों का अहम योगदान होता है. 35 सालों तक अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का निधन हो गया है. वे 77 साल के थे. बता दें कि वे फिल्म प्रोड्यूसर भी थे. मुंबई के वेस्ट विले पार्ले के पवन हंस श्रीमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार होगा. शीतल जैन अपना फिल्मी करियर शुरू करने के वक्त से ही, बिग बी के साथ थे. शनिवार सुबह उनका निधन हुआ. फिल्म इंडस्ट्री में वे एक जाना पहचाना नाम थे. उनके निधन पर फिल्म सेलेब्रिटीज ने भी शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

अनुपम खेर ने ट्विटर पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा- ''फिल्म प्रोड्यूसर श्री शीतल जैन जी के निधन की खबर सुन कर काफी दुखी हूं. काफी समय से उन्हें अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी के तौर पर जानता हूं. वे काफी सज्जन और विनम्र पुरुष थे. भगवान उनके परिवार को इस परिस्थिति का सामना करने की शक्ति दे. ओम शांति.''

सीनियर फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने लिखा- आज फिल्म इंडस्ट्री के एक अच्छे दोस्त का निधन हो गया. शीतल जैन लंबे समय तक अमिताभ बच्चन जी के सेक्रेटरी रहे थे. मैंने हमेशा शीतल जी को अमिताभ बच्चन की तरह विनम्र देखा है. वे दर्शनशास्त्र के गहरे विचारक थे. मैं उन्हें करीब से जानता था. RIP.

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा- ''शीतल जैन जी के निधन की खबर सुनकर बुरा लगा. वे काफी विनम्र स्वभाव के थे और सॉफ्ट स्पोकन भी थे. फिल्म इंडस्ट्री उन्हें मिस करेगी. मेरी ओर से उनके परिवार और करीबियों को संवेदनाएं. फिल्म एनालिस्ट अतुल मोहन ने भी सोशल मीडिया के जरिए शीतल जैन को याद किया. लंबे समय से अमिताभ बच्चन के बिजनेस मैनेजर रहे शीतल जैन जी का कुछ समय पहले ही निधन हो गया है. शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement