दिल्ली में खूब घूमे अमिताभ, लेकिन किसी ने पहचाना नहीं...

अमिताभ बच्चन शूजित सरकार की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए हैं. अमिताभ ने एक ब्लॉग में यह अनुभव और कुछ तस्वीरे साझा की हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पर साझा एक तस्वीर अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पर साझा एक तस्वीर

स्‍वपनल सोनल / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बेफिक्र घूम रहे हैं. हैरत की बात यह है कि अमिताभ को कोई पहचान नहीं पाता है, क्योंकि वह बाहर निकलने से पहले एक नकाब पहन लेते हैं.

बता दें कि अमिताभ बच्चन शूजित सरकार की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए हैं. अमिताभ ने एक ब्लॉग में यह अनुभव और कुछ तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें वह खाकी रंग की पतलून, ढीली कमीज और अपना आधा चेहरा ढके हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

यही तो समानता है....
अमिताभ ने लिखा, 'इस नकाब का कमाल है कि भीड़भाड़ वाली दिल्ली में मुझे किसी ने आंख उठाकर देखा भी नहीं. कोई मुझे पहचान नहीं पाया. यही जिंदगी है. यह समानता कहलाती है. कभी-कभी एक मशहूर व्यक्ति भी मशहूर होने में दिलचस्पी नहीं लेता.'

बताया जाता है कि अमिताभ जिस फिल्म की शूटिंग करने दिल्ली आए हैं, वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला फिल्मों के निर्देशक अनिरुद्ध राय चौधरी की फिल्म है. यह एक सामाजिक थ्रिलर है. फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement