केबीसी 12: फिर शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, हिस्सा लेने की है एक शर्त

वीडियो में अमिताभ बता रहे हैं- जिस दरवाजे पर जाकर जिंदगी बदल जाती है, वो अक्सर बड़ा ही होता है. चाहे वो बड़े कॉलेज का दरवाजा हो या बड़ी कंपनी का, पर हाल ही में मुझे मिला है लाइफ बदलने वाला एक छोटा सा दरवाजा.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

एक तरफ जहां कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के ऑडीशन्स चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने रजिस्ट्रेशन्स रीओपन करने का फैसला किया है. ऐसा सिर्फ सोनी लिव यूजर्स के लिए किया गया है. सवालों के नए सेट की घोषणा 25 जून से लेकर 3 जुलाई तक की जाएगी. इस राउंड के बाद चुने गए कंटेस्टेंट्स को डिजिटल ऑडीशन के लिए इनवाइट किया जाएगा.

Advertisement

सोनी लिव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन के इस नए और खास मौके के बारे में बता रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एक आखिरी मौका. कौन बनेगा करोड़पति 12 के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे फिर एक बार 25 जून रात 9 बजे से सिर्फ सोनी लिव यूजर्स के लिए.

वीडियो में अमिताभ बता रहे हैं, "जिस दरवाजे पर जाकर जिंदगी बदल जाती है, वो अक्सर बड़ा ही होता है. चाहे वो बड़े कॉलेज का दरवाजा हो या बड़ी कंपनी का, पर हाल ही में मुझे मिला है लाइफ बदलने वाला एक छोटा सा दरवाजा."

जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर की थी खूब मस्ती

फिल्म मिली में साथ दिखे थे अमिताभ-जया, एक्टर को याद आया पहला ड्रंक सीन

Advertisement

सोनी लिव यूजर्स को मिलेगा मौका

अमिताभ वीडियो में अपने मोबाइल फोन पर सोनी लिव एप्लीकेशन खोलते हुए कहते हैं, "इतना सा. यकीन नहीं कर रहे हैं ना? ये देखिए, ये है वो दरवाजा. सपनों का, एक नई दुनिया का, और इसके उस पार है, एक आखिरी मौका, कौन बनेगा करोड़पति में आने का, जिंदगी बदलने का. क्योंकि अब केवल सोनी लिव के उपभोक्ताओं के लिए होंगे मेरे सवाल और केबीसी रजिस्ट्रेशन."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement