जब अमिताभ बच्‍चन ने की इस चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट की तारीफ

बाल कलाकार फैजल खान मशहूर टेलीविजन धारावाहिक महाराणा प्रताप-भारत का वीर पुत्र के प्रमुख नायक हैं.फैजल महानायक अमिताभ बच्चन से अपने काम की तारीफ सुनकर बहुत खुश हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्‍चन अमिताभ बच्‍चन

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

बाल कलाकार फैजल खान मशहूर टेलीविजन धारावाहिक 'महाराणा प्रताप-भारत का वीर पुत्र' के प्रमुख नायक हैं. फैजल महानायक अमिताभ बच्चन से अपने काम की तारीफ सुनकर बहुत खुश हैं. अमिताभ हाल में रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 8' (केबीसी) के लांच के लिए सूरत में थे. इस दौरान फैजल प्रतिभाशाली कलाकारों में शामिल थे और उन्होंने मंच पर कुंवर प्रताप की वेशभूषा में प्रस्तुति दी.

Advertisement

महानायक के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर फैजल खुशी से झूम उठे. फैजल ने कहा, 'मैं हमेशा से महान शख्सियत अमिताभ बच्चन से मिलना चाहता था. लेकिन जब मैंने देखा कि वह सूरत के कार्यक्रम के लिए तैयारियों और अभ्यासों में इतने व्यस्त हैं, तो सोचा कि मुझे मौका नहीं मिलेगा. इसके बावजूद एक क्रू सदस्य ने इसे संभव बनाया और उनके सामने जाने पर मेरे पास कोई शब्द नहीं था.'

उन्होंने बताया, 'श्रीमान बच्चन ने मेरी प्रताप की भूमिका की सराहना की और यह भी बताया कि वह मेरा धारावाहिक 'महाराणा प्रताप' देखते हैं. उनका आशीर्वाद बहुत मायने रखता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement