पोलियो अभियान के बाद अब हेपेटाइटिस बी कैंपेन में जुटे बिग बी

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे पर अवेयरनेस कैंपेन के प्रचार की रूपरेखा तय करेंगे.

Advertisement
Amitabh bachchan Amitabh bachchan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे पर अवेयरनेस कैंपेन के प्रचार की रूपरेखा तय करेंगे.

अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस बी कैंपेन के लिए का ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया है. 72 साल के अमिताभ ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है.

Advertisement

 

T 1825 - The start of another mission - the awareness for Hepatitis B .. meeting authorities to take this forward - like Polio & TB !!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 6, 2015

 

अमिताभ बच्चन ने सोमवार सुबह दिल्ली के लिए उड़ान भरी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, नए मिशन, हेपेटाइटिस बी के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. पोलियो और टीबी की तरह इस अभियान को भी आगे ले जाने की रूपरेखा पर अधिकारियों से मुलाकात होगी.'

अमिताभ बच्चन ने इससे पहले हेपेटाइटिस बी के वायरस के बारे में भी ट्वीट किया.

अमिताभ को 2005 में यूनेसेफ ने पोलियो मिटाओ अभि‍यान के लिए ग्लोबल एंबेस्डर के तौर पर अपने साथ जोड़ा था. अन्य कारकों के साथ-साथ उनके प्रचार अभियान ने भी देश को पोलियो मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई. अब वह हेपेटाइटिस बी के उन्मूलन अभियान से जुड़ गए हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement