कोरोना के खिलाफ साथ आए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे, घर से बनाई खास फिल्म, Video

इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, चिरंजीवी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे सितारे कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए साथ नजर आए.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे कोरोना वायरस को लेकर यूं तो देश के सेलेब्स लगातार जागरुकता फैला रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भारत में ये वायरस तेजी से पांव पसारने की कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि अब देश के बड़े-बड़े नामी सितारे अब इसके लिए एक शॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं. इस शॉर्ट फिल्म का नाम फैमिली है.

Advertisement

इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, चिरंजीवी, आलिया भट्ट, मामूथी, दिलजीत दोसांझ, मोहनलाल और रणबीर कपूर संग अन्य सितारों ने काम किया है. कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारे साथ नजर आए. इस शॉर्ट फिल्म में खासियत ये है कि इसे सभी ने अपने घरों से शूट किया है.

जी हां कोई भी सितारा इसे फिल्माने के लिए अपने घर से बाहर नहीं आया. सभी का काम बहुत बढ़िया है और आपको इन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगेगा कि ये लोग साथ में नहीं हैं. देखिए अमिताभ और बाकी सेलेब्स की ये स्पेशल शॉर्ट फिल्म यहां:

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस शॉर्ट फिल्म के पीछे प्रसून पांडे का आइडिया है और अमिताभ बच्चन ने भी इसमें उनका साथ दिया है. ये फिल्म ना केवल लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी. इस फिल्म के माध्यम से ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहने से, सुरक्षित रहने से और अपनी हाइजिन का ख्याल रखने से चीजें बेहतर की जा सकती हैं.

Advertisement

अमिताभ ने बताया था फिल्म को खास प्रोजेक्ट

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीट के सहारे ये बताया है कि वे 6 अप्रैल रात 9 बजे कुछ नया करने वाले हैं. अमिताभ ने सोनी टीवी के एक ट्वीट को शेयर किया था. अमिताभ इस वीडियो में कहते हैं कि ये एक अद्भुत, अकल्पनीय और असाधारण प्रयत्न है जो ना पहले कभी देखा गया है और ना कभी हुआ है. एक संकल्प है, आपके लिए, हम सबके लिए. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- हम एक परिवार हैं लेकिन ये हमारा प्रयत्न है एक बेहतर और बड़े परिवार के लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement