जब अमिताभ ने गुस्से में पिता से पूछा- अापने हमें पैदा क्यों किया?

अमिताभ बच्चन ने केबीसी के दौरान शेयर किया अपनी लाइफ का दिलचस्प किस्सा.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे दिन हॉट सीट पर अपनी किस्मत आजमाई बिहार के सोमेश कुमार चौधरी ने. मंगलवार को केबीसी की एक्सपर्ट थीं ऋचा अनुरुद्ध. वे टीवी जर्नलिस्ट हैं.

शो के दौरान अमिताभ और सोमेश ने कई मजेदार किस्से शेयर किए. अमिताभ ने बताया कि जब वे और उनके दोस्त जवानी के दिनों में नौकरी ना मिलने से परेशान थे, तब उनके एक दोस्त ने कहा कि उन्हें नौकरी इसलिए नहीं मिल रही, क्योंकि उनके पिता ने उन्हें पैदा किया. ये बात अमिताभ को पसंद आ गई और उन्होंने भी घर जाकर गुस्से में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से पूछ लिया- आपने हमें पैदा क्यों किया? यह बोलकर अमिताभ वहां से निकल गए. दूसरे दिन अमिताभ के पिता ने एक चिट्टी अमिताभ के लिए छोड़ी, जिस पर लिखा था

Advertisement

जिंदगी और जमाने की

कशमकश से घबराकर

मेरे बेटे मुझसे पूछते हैं कि

हमें पैदा क्यों किया था?

और मेरे पास इसके सिवाय

कोई जवाब नहीं है कि

मेरे बाप ने मुझसे बिना पूछे

मुझे क्यों पैदा किया था?

और मेरे बाप को उनके

बाप ने बिना पूछे उन्हें और

उनके बाबा को बिना पूछे उनके

बाप ने उन्हें क्यों पैदा किया था?

सोमेश ने खेल खेलते हुए जल्द अपनी तीन लाइफ लाइन गंवा दीं. वे उस सवाल का जवाब नहीं दे पाए, जिसमें पूछा गया था कि रेलवे और एयर टिकट के संबंध में पीएनआर में आर का क्या मतलब होता है. सोमेश रेलवे से होते हुए भी इसका जवाब नहीं दे पाए, उन्होंने जनता की राय का विकल्प चुना. इसका सही जवाब रिकॉर्ड था. सोमेश 80 हजार रुपए जीत गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement