अस्पताल से अमिताभ बच्चन का फैंस को इमोशनल मैसेज- आप हमेशा साथ रहे

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी और बेटे अभिषेक बच्चन की तस्वीर शेयर की. अमिताभ ने अपनी भावनाओं के सैलाब को महज कुछ शब्दों में समेटते हुए अपने दिल की बात लिखी.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे हैं और उनके फैन्स बाहर मंदिरों और मस्जिदों में उनके लिए दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया या अपने बंगले पर अपने फैन्स से मुलाकात करते रहने वाले अमिताभ भी शायद इस बात से वाकिफ हैं कि उनके फैन्स लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं. शायद इसीलिए अमिताभ ने इस बार ट्वीट करके अपने फैन्स का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी और बेटे अभिषेक बच्चन की तस्वीर शेयर की. अमिताभ ने अपनी भावनाओं के सैलाब को महज कुछ शब्दों में समेटते हुए लिखा, "खुशी में, बीमारी में, आप हमारे बहुत करीब और प्यारे रहे हैं, हमारे शुभचिंतक, हमारे फैन्स आपने हमेशा हमें अपना उदार प्रेम दिया, स्नेहभरी देखभाल और प्रार्थनाएं..."

अपने ट्वीट में आगे अमिताभ ने लिखा, "...हम आप सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हैं. इन हालातों में अस्पताल की प्रोटोकॉल, प्रतिबंध!" अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की सेहत हालांकि संतुलित है लेकिन बावजूद इसके फैन्स और फैमिली का परेशान होना लाजमी है.

बिग बॉस पर कोरोना का असर, बीमार पड़े तो होना पड़ेगा शो से बाहर

रात अकेली ट्रेलर रिलीज: क्या मर्डर मिस्ट्री सुलझा सकेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement
परिवार के कई लोग संक्रमित

बता दें कि पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी थी. इसके कुछ ही वक्त बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना ट्वीट करके दी. इसके बाद आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement