कंगना ने ऐड में बुलवाए अमिताभ बच्चन से डायलॉग

अमिताभ बच्चन संग पहली बार किसी ऐड में नजर आने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट का यह खास ऐड रिलीज हो गया है. राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बने इस ऐड में बॉलीवुड क्वीन महानायक अमिताभ बच्चन से फिल्मों के चर्चित डायलॉग्स बुलावातीं नजर आ रही हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

अमिताभ बच्चन संग पहली बार किसी ऐड में नजर आने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट का यह खास ऐड रिलीज हो गया है. राज कुमार हिरानी  के निर्देशन में बने इस ऐड में बॉलीवुड क्वीन महानायक अमिताभ बच्चन से फिल्मों के चर्चित डायलॉग्स बुलावातीं नजर आ रही हैं.

बोरो प्लस क्रीम के इस ऐड में महानायक अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री काफी मजेदार है. ऐड में दोनों को एक शूटिेंग सेट पर फुरसत के पलों में चिट चैक करते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

इस ऐड को डायरेक्टर किया है बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने. इस ऐड के शूट के दौरान अमिताभ बच्चन ने कंगना के साथ काम करने के एक्स‍पीरियंस को शानदार बताया था और कंगना के साथ क्लिक की गई यह शानदार तस्वीरें भी शेयर की थी.

 

देखें अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट के विज्ञापन का वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement