अंबानी की बेटी की शादी में आमिर और अमिताभ ने परोसा खाना, Video

मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा की शादी में अमिताभ और आमिर भी शामिल हुए. ये शादी अपने आप में काफी यादगार रही.

Advertisement
ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ और आमिर. ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ और आमिर.

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को अपने आलीशान बंगले एंटीलिया से की. इस दौरान फिल्म से लेकर खेल और बिजनेस से लेकर राजनीति जगत तक की हस्त‍ियां शामिल हुईं. अंबानी के मेहमानों में अमिताभ बच्चन और आमिर खान भी सपरिवार शामिल हुए.

अंबानी की इस रॉयल वेडिंग में हुए डिनर के वीडियो सामने आए हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान अपने हाथों से मेहमानों को भोजन परोसते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ईशा की शादी में मेहमानों को गुजराती व्यंजन परोसे गए. ये अपने आप में बेहद शाही थाली नजर आ रही है. इसमें ढोकला से लेकर खांडवी और थेपला से लेकर उंधियू तक परोसा गया.

PHOTOS: आनंद और ईशा अंबानी की पार्टी में पहुंचे ये मेहमान

ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल संग सात फेरे लिए. इसके बाद वेडिंग रिसेप्शन का सिलसिला चल रहा है. शुक्रवार को आनंद पीरामल की फैमिली ने अपने करीबियों को एक पार्टी दी. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी शामिल हुए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला भी पहुंचे.

ईशा और आनंद पीरामल ने शादी के बाद मुकेश और नीता अंबानी से आशीर्वाद लिया. शादी का पूरा वीडियो रियालंस ग्रुप की ओर से जारी किया गया है. वीडियो में मेहमान के रूप में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्ल‍िंटन, रजनीकांत दिखाई दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement