एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरा देश उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई दोनों के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है. क्या नेता क्या सितारे, हर कोई अमिताभ और अभिषेक के लिए चिंतित हैं. इस समय सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेताओं और बॉलीवुड एक्टर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं
फिल्मी सितारे मांग रहे दुआ
बॉलीवुड गलियारे में बात करें तो सोनम कपूर से लेकर रितेश देशमुख तक, हर कोई ट्वीट कर इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और दोनों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है. रितेश ट्वीट कर लिखते हैं- मेरे भाई जल्दी ठीक हो जा, पूरे परिवार के लिए अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना कर रहा हूं. ईशा देओल लिखती हैं- दोस्त जल्दी ठीक हो जाओ. तुम्हारे लिए और अमित जी के लिए बहुत सारा प्यार. घर स्वस्थ होकर लौटो. सिंगर मीका सिंह ने भी वाहेगुरू से दोनों के स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. वहीं दिग्गज सिंगर पंडित जसराज ने भी इस खबर पर ट्वीट किया है. वो लिखते हैं- संगीत मार्तण्ड पण्डित जसराज जी ने अमेरिका से महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन सहित कोरोना पीड़ित 8 लाख से ज़्यादा भारतीय और दुनिया के करोड़ों पीड़ितों के लिए शुभकामनाएं की हैं..सर्वे भवन्तु सुखिन:सर्वे संतु निरामया
जब से अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आई है, देश के बड़े-बड़े राजनेता भी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ट्वीट करते हैं- आपके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस खबर से दुखी हैं. वो लिखती हैं- बहुत दुख हो रहा है कि अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव हैं. उनको इससे लड़ने की शक्ति मिले और वे जल्द ठीक हो जाएं. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी रिएक्ट किया है. ट्वीट में लिखा है-महानायक श्री @SrBachchan जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें. हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !
वैसे सावधानी बरतते हुए अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को सैनिटाइज किया गया है. अब क्योंकि दोनों अमिताभ और अभिषेक ने बीएमसी का काफी सहयोग किया है, ऐसे में बीएमसी की तरफ से भी एक ट्वीट सामने आया है. बीएमसी ने ट्वीट में लिखा है- अभिषेक आपका शुक्रिया कि आपने ना सिर्फ बीएसमी का सहयोग किया बल्कि लोगों को भी शांत रहने की अपील की. हम आपके और अमित जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
अभिषेक बच्चन निकले कोरोना पॉजिटिव, बंद करना पड़ा ब्रीद का डबिंग स्टूडियो
कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, अस्पताल ने बताया- आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी
सोशल मीडिया पर फैन्स भी एक्टर के जल्द ठीक होने की बात कर रहे हैं. मालूम हो कि शनिवार रात को अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में अभिषेक बच्चन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उन्हें भी अस्पताल में एडमिट होना पड़ा.
aajtak.in