भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोचा होगा कि कर्नाटक के कड़वे अनुभव के बाद 20 मई को गुवाहाटी में भाजपा के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस की बैठक सुखद होगी. पर पहले तो उन्हें नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा.
लोगों को डर है कि इससे बांग्लादेश के हिंदू प्रवासियों को नागरिकता मिल जाएगी. इसके बाद कैबिनेट मंत्री और एजीपी के अध्यक्ष अतुल बोरा ने उन्हें चेतावनी दी कि मंच पर उनकी मौजूदगी में विधेयक को आगे न बढ़ाया जाए.
***
संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर