दिल्ली: पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शाह की आज रात बैठक, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

दिल्ली चुनाव की तारीख नजदीक है, ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह आज रात दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
अमित शाह (Photo- PTI) अमित शाह (Photo- PTI)

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

  • अमित शाह आज कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
  • बूथ स्तर पर बीजेपी की तैयारियों का लेंगे जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह रविवार रात दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उनके अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी अलग-अलग इलाकों में बैठक करेंगे. बैठक में बूथ स्तर पर बीजेपी की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.

Advertisement

अमित शाह और अन्य नेताओं की यह बैठक दिल्ली के स्थानीय बीजेपी दफ्तरों में आयोजित होगी. इसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, जी. किशन रेड्डी, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी, हरदीप सिंह पुरी और नित्यानंद राय मौजूद होंगे. अमित शाह तिमारपुर, आदर्श नगर, शालीमार बाग और रोहिणी में बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2020: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, CAA को SC में चुनौती देने का वादा

गृहमंत्री अमित शाह भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में पूरी तरह से जुट हुए हैं. रविवार को उन्होंने दिल्ली कैंट इलाके में 'महा जनसंपर्क अभियान' शुरू किया. बीजेपी के 'महा जनसंपर्क अभियान' के तहत अमित शाह लोगों के घर-घर जाकर पर्चा बांटें. डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान अमित शाह के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे.

Advertisement

शाह पर अल्पसंख्यकों ने बरसाए फूल

अमित शाह के इस कैंपेन के दौरान एक अलग तस्वीर देखने को मिली. पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन सबके बीच जनसंपर्क को निकले अमित शाह पर अल्पसंख्यकों ने फूल बरसाए. शाह ने अल्पसंख्यकों से बीजेपी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे.

ये भी पढ़ें- Delhi election 2020: फिर शाहीन बाग पहुंची चुनाव आयोग की टीम, हालात का लिया जायजा

दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री भी प्रचार कर रहे हैं. रविवार को अमित शाह का डोर-टू-डोर कैंपेन दिल्ली के कैंट इलाके में चल रहा है, तो जे. पी. नड्डा का ग्रेटर कैलाश और संगम विहार में अभियान चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement