फिल्म 'गुड्डू रंगीला' के लिए अमित साध ने सीखी हरियाणवी

अभिषेक कपूर की फिल्म 'काइ पो चे' से फेम में आए अमित साध सुभाष कपूर की कॉमेडी फिल्म 'गुड्डू रंगीला' में हरियाणवी किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Posterof Film Guddu Rangeela Posterof Film Guddu Rangeela

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

अभिषेक कपूर की फिल्म 'काइ पो चे' से फेम में आए अमित साध सुभाष कपूर की कॉमेडी फिल्म 'गुड्डू रंगीला' में हरियाणवी किरदार निभाते नजर आएंगे.

उन्हें इस किरदार में उतरने के लिए पहले हरियाणवी में अपने हाथ अच्छे से मांजने पड़े हैं. आज फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. पोस्टर काफी रंगीन है और फिल्म के तेवरों को दिखा भी देता है. उनके साथ फिल्म में अरशद वारसी और अदिती राव हैदरी भी हैं.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो अमित ने हरियाणवी भाषा सीखने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी है और अपने उच्चारण को सही करने के लिए उन्होंने सुभाष के साथ कई वर्कशॉप्स भी की है. अमित कहते हैं, 'फिल्म में मैं एकदम बिंदास कि‍रदार कर रहा हूं तो मुझे अपने कि‍रदार के लिए हरियाणी सीखना जरूरी थी. हरियाणवी अंदाज और भाषा सीखने में सुभाष ने मेरी बहुत मदद की.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement