अभिनेता आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये अमान्य किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि फिल्म 'दंगल' रिलीज होने की बात हो या कुछ भी, देशहित सबसे पहले है.
इस पर आमिर ने कहा, 'देशहित के लिए इस फैसले से सहमत होना जरूरी है, हमें कुछ दिनों की परेशानी को नजरअंदाज कर देना चाहिए. देश के लिए जो बेहद जरूरी चीजें हैं, वह की जानी चाहिए. अगर इससे मेरी फिल्म प्रभावित होती है, तो बहुत छोटी बात है.'
दरअसल, पुराने नोट न चल पाने और नए नोट न मिल पाने के कारण इन दिनों ज्यादातर सिनेमाघर खाली देखे जा रहे हैं.
फिल्म के बारे में आमिर ने कहा, 'इस फिल्म में दिखाया गया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं, फिल्म में यह संदेश दिया गया है कि हमें लड़के और लड़कियों में भेदभाव नहीं रखना चाहिए.'
दिसंबर में होगी दंगल रिलीज
आमिर ने शनिवार को एक गाने के लांच के दौरान अपने विचार साझा किए, आमिर की फिल्म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होगी, दंगल भारतीय रेसलर गीता व बबीता भनोट के पिता
महावीर भनोट के जीवन पर आधारित है.
IANS