घर की बालकनी में बिकिनी में अंबर रोज

हॉलीवुड अभिनेत्री अंबर रोज ने हाल में अपने घर की बालकनी में फोटोशूट कराया. वेबसाइट मिरर डॉट को डॉट यूके के अनुसार, एक बच्चे की मां रोज ने फोटोशूट के दौरान वनपीस पहन रखा था.

Advertisement
अंबर रोज (फोटो-इंस्टाग्राम) अंबर रोज (फोटो-इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

हॉलीवुड अभिनेत्री अंबर रोज ने हाल में अपने घर की बालकनी में फोटोशूट कराया. वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, एक बच्चे की मां रोज ने फोटोशूट के दौरान वनपीस पहन रखा था.

काले स्वीमसूट में रोज ने अलग-अलग अदाओं के साथ फोटो खिंचवाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'अमेरिकन पाई' फिल्म के उनके किरदार का उल्लेख करते हुए 'स्टीफलर्स मॉम' लिखा है.

Advertisement

 

 

अंबर की इन तस्वीरों पर उनके पति विज खलीफा ने भी तारीफ की. रोज ने विज से तलाक के लिए अर्जी दी हुई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह उनकी तारीफ नहीं करेंगे. विज और अंबर का 2 साल एक बेटा भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement