एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मेकर संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में हिस्सा लेने के बाद कहा कि, 'शूटिंग का एक्सपीरियंस गजब का रहा.' प्रियंका ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, 'संजय सर के साथ शूटिंग करने का एक्सपीरियंस कमाल का रहा. यह एक करिश्माई अनुभव था. थकी जरूर हूं, लेकिन कल फिर से शूटिंग पर जाने के लिए एक्साइटेड हूं.'
फिल्म में प्रियंका के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी काम कर रहे हैं.
ऑनस्क्रीन से हट कर अगर ऑफस्क्रीन की बात करें तो प्रियंका ने शनिवार शाम कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के लॉन्चिंग इवेंट में आज परफॉर्म करेंगी. प्रियंका के अलावा इस इवेंट में में संगीतकार सुलेमान मर्चेंट, एक्टर वरुण और कई सिलेब्रिटी परफॉर्मेंस देंगे.
aajtak.in