भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली इन दिनों मलेशिया में मस्ती कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक्टर रवि किशन और निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. ये तीनों सितारे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स यानि (IBFA) में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे. आम्रपाली ने और भी कुछ वीडियो रवि किशन के साथ शेयर किए हैं.
स्विमिंग पूल वाले वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने लिखा, "काशी अमरनाथ के सेट पर रवि किशन और दिनेश लाल यादव के साथ स्विमिंग टाइम." हाल ही में आम्रपाली एक्टर पवन सिंह के साथ फिल्म 'सत्या' के गाने "रात दिया बुताके" में नजर आई थीं. गाना देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आम्रपाली ने कुछ वक्त पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि ऑनलाइन पर उन्हें सबसे ज्यादा कुछ देखना पसंद है तो वो है- जानी मानी भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ का ऑनलाइन चैनल Sambhavna Seth vlogs. आम्रपाली के बारे में बता दें कि वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैन्स को अपडेट देती रहती हैं.
पुनीत पाराशर