मुलायम अहसान याद रखते हैं, अमिताभ नहीं: अमर सिंह

आजम खाने ने कहा कि मुलायम सिंह मानते हैं कि उन्होंने कभी मुझे निकाला ही नहीं.

Advertisement
सपा नेता अमर सिंह सपा नेता अमर सिंह

स्‍वपनल सोनल / कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

पिछले दिनों सपा से राज्यसभा का पर्चा दाखि‍ल करने वाले अमर सिंह ने कहा है कि उनके जीवन में मुलायम सिंह यादव और अमिताभ बच्चन का खास महत्व है. अमर सिंह ने हमारे साथ खास बातचीत में यह खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में दो शख्स भावनात्मक तौर पर बहुत निकट रहे हैं- अमिताभ बच्चन और मुलायम सिंह. मैंने अपनी बीवी बच्चों से ज्यादा इनको मान-सम्मान दिया.'

Advertisement

अमर सिंह ने इस इंटरव्यू में तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें रखी. पेश है, उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश:

1. मुलायम में स्वीकार भाव है, वो किसी का अहसान याद रखते हैं लेकिन अमिताभ इसके उलट हैं. उनमें सिर्फ लेने का भाव है. मैंने उनको समय दिया, भाव दिया.

2. मुलायम सिंह मानते हैं कि उन्होंने कभी मुझे निकाला ही नहीं.

3. आजम खान पर- जिसको जितनी बुराई करनी है, जिसको जितनी गाली देनी है दे ले, मैंने कह दिया है कि मेरे कान खराब हैं. जिसको जूता मारना है मार ले, मैं धूल साफ कर लूंगा. किसी को मुझपर थूकना है तो थूक भी ले, मैं साफ कर लूंगा. जिसको जितनी भड़ास निकालनी है निकाल ले, मैं चुप रहूंगा. एक चुप्पा 100 बात के बराबर होता है. जो हमारी आलोचना कर रहे हैं, सब हमारे बड़े हैं.

Advertisement

4. अमिताभ बच्चन पर- पिछले दिनों अमित जी ने बयान दिया कि अमर सिंह मेरे भाई हैं, वो मेरे लिए कुछ भी कहें, मैं सुन लुंगा. मैं ना डरता हूं, ना झुकता हूं लेकिन अमित जी के बयान के बाद मेरा बोलना शोभनीय नहीं होगा.

5. बीजेपी ने अतीत में खुलकर बोफोर्स मामले में अमिताभ पर हमला किया. खुद अरुण जेटली वीपी सिंह के कहने पर जांच के लिए स्व‍िट्जरलैंड गए थे. आप राजीव गांधी के बालसखा होंगे, उनके साथ छुट्टियां मनाएंगे तो दूसरों के निशाने पर होंगे.

6. मोदी और अमिताभ का रिश्ता मेरी वजह से है. मैंने ही 'पा' मूवी को टैक्स फ्री कराने के लिए अमिताभ को मोदी जी से मिलाया था. मोदी जी फिल्में कम देखते हैं लेकिन उन्होंने 'पा' देखी. और दोनों के बीच समन्वय हो गया.

7. गुजरात टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी ने अमिताभ से कहा तो अमिताभ ने मुझसे पूछा कि क्या करूं. मैंने कहा करिए. आज मोदी जी और अमिताभ में नजदीकियां देखी जा सकती हैं. मेरी तो अरसे से मोदी जी से बात नहीं हुई. पीएम बनने से पहले खूब होती थी. बाद में उन्होंने फोन पर पूछा था कि भैया हाल चाल कैसा है. आज तो कार्टून भी छपते हैं, दोनों की फोटो छपती है और नीचे लिखा होता है, कौन बड़ा कलाकार.

Advertisement

8. पनामा पेपर लीक्स पर- आप कह सकते हैं कि अमिताभ सियासत में नहीं हैं, उनकी पत्नी सियासत में हैं तो वो सियासत की गरमी से कैसे बच सकते हैं. ये कहना कि अमिताभ सियासत में नहीं हैं, गलत है. 'मीठा मीठा गप्प और कड़वा कड़वा थू' नहीं चलेगा.

9. जो है नाम वाला वही तो बदनाम है. जब कांग्रेस के साथ थे तो इन्हें बीजेपी के किस नेता ने छोड़ा था. सबने कहा कि बोफोर्स की बरफी आपने खाई, आज मोदी जी के साथ दिखेंगे तो कांग्रेस का हमला होगा. राजनीति तो उलट-पलट की रोटी है.

10. FERA का पुराना मामला हो या पनामा का अब का मामला, अमिताभ से कहां गलती हुई? इस सवाल पर, हमको लगता नहीं है, हमको मालूम है लेकिन उनके बयान के बाद अब नहीं बोलूंगा. पनामा मामले में जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है, इसलिए जांच एजेंसी प्रभावित नहीं होगी. कोर्ट बस देख रहा है. इसलिए मोदी सरकार के प्रोग्राम में उनके शामिल होने से जांच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मामला अब कोर्ट के पास है, सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया है, वो देखेगा कि पैसा कैसे गया है, क्या हवाला से गया है. उनका आयकर का पुराना मामला भी है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने हाल में खोला है.

Advertisement

11. अमिताभ से दूरी पर: ये मेरा व्यक्तिगत जीवन है. समय, स्वास्थ्य और संबंध हमारे हाथ में नहीं, पर दुख होता है लेकिन कैमरे पर नहीं बोलूंगा. जो कुछ भी हुआ, इस‍के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं. क्योंकि अगर मैं अपनी पत्नी, परिवार और बच्चों से ज्यादा वरीयता किसी को दे रहा हूं तो मैं ही अव्यावहारिक हूं, मूर्ख हूं. ये लोग व्यावहारिक हैं, प्रासंगिक लोग हैं. ये कला को आकार देने वाले लोग हैं. कलाकार लोग हैं. जब मुलायम यूपी से सत्ता में होंगे तो उनके साथ होकर बोलेंगे, यूपी में है दम क्योंकि जुर्म है यहां कम. जब मोदी जी के साथ होंगे तो उनकी झाड़ू लेकर सफाई करते दिखेंगे. तो ये कलाकार लोग हैं, बुरा नहीं मानना चाहिए.

12. ये सुबह की शिफ्ट में किसी सीन में मां का दाह संस्कार करते दिखेंगे, दोपहर में भाई को गले लगाते दिखेंगे, रात की शिफ्ट में नायिका के साथ सुहागरात मनाते दिखेंगे. एक दिन में कई रूप देख लेते हैं लोग. जब भी जी करे, एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग.

13. आज की स्क्र‍िप्ट नरेंद्र मोदी हैं. वो चढ़ते सूरज हैं. जब दुनिया उनका सलाम कर रही है, अमिताभ बच्चन क्यों ना करें भाई.

14. मोदी सरकार के दो साल पर: मैं सिस्टम का आदमी नहीं, इसलिए मैं नहीं बता सकता कि अंदर क्या हो रहा है. लेकिन जो दिख रहा है कि जो काम कांग्रेस 60 साल में कर पाई, वो काम मोदी जी ने दो साल में कर दिया.

Advertisement

15. कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस से लेकर पटेल, कामराज समेत अपने तमाम नेताओं को इतने सालों में खत्म किया, वो मोदी जी ने अपनी पार्टी में दो साल में कर दिया. अब बीजेपी में मोदी और अमित शाह ही नेता हैं. उधर कांग्रेस में सोनिया और राहुल.

16. कांग्रेस ने मुझे तक नहीं छोड़ा, मैंने उनकी सरकार बचाई, उनके चिदंबरम ने मुझे ही तिहाड़ भि‍जवा दिया. पुलिस उनके पास थी. शि‍बू सोरेन मामले में संसद का मामला संसद में और मेरे मामले में चार्जशीट. हालांकि अदालत ने मेरे खि‍लाफ कुछ नहीं पाया.

17. यूपी चुनाव और अखिलेश सरकार पर: मुलायम की चुनाव लड़ने की क्षमता, अखिलेश की भली-भली सी सूरत, भला सा एक नाम और शिवपाल की कर्मशीलता मिलकर सपा सरकार को वापस ला सकती है. अखि‍लेश से मैं भी नाराज होता हूं पर जब सामने वो अंकल कहते हैं तो सब भुला देता हूं. कुछ तो बात है उनमें. हां, अखि‍लेश के विधायकों और मंत्रियों से कुछ लोगों की नाराजगी हो सकती है लेकिन अखि‍लेश की व्यक्तिगत छवि अच्छी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement