जामियाः BJP के आरोप पर आप MLA अमानतुल्लाह बोले- जहां हिंसा हुई, वहां मैं नहीं था

देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन देखा गया. वहीं ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि इस हिंसक प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान शामिल थे. अमानतुल्लाह खान ने ऐसे सभी आरोपों का खंडन किया है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो-PTI) आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

  • नागरिकता कानून पर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
  • AAP MLA अमानतुल्लाह पर लगे आरोप
  • अमानतुल्लाह ने सभी आरोपों का किया खंडन

देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन देखा गया. वहीं ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि इस हिंसक प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान शामिल थे. हालांकि AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने इससे इनकार किया है.

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वो जामिया इलाके में मौजूद थे और नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अमानतुल्लाह खान का कहना है कि वो जिस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे वो काफी शांतिपूर्वक हुआ. वहीं जहां हिंसा भड़की वो दूसरा प्रदर्शन था. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वो हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं थे.

Advertisement

जामिया हिंसा की जगह से कुछ ही देर बाद गुजरा प्रियंका गांधी का काफिला

वहीं इस मामले पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगाए हैं. मनोज तिवारी का आरोप है कि आप विधायक जनता को भड़का रहे हैं. भारत के मुसलमान देश के साथ हैं. लोगों को न उकसाया जाए. अमानतुल्लाह खान ने ऐसे सभी आरोपों का खंडन किया है.

जामिया में बवाल: हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात, नियंत्रण में हालात

जामिया इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून पर देश की राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार शाम जामिया में प्रदर्शन काफी उग्र हो गया . प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आग लगा दी. आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. बसों में लगी आग बुझाने के दौरान ही प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक फायरमैन को काफी चोटें आई हैं.

Advertisement

CAA पर जामिया में प्रदर्शन, CM केजरीवाल बोले- हिंसा स्वीकार नहीं

न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में फूंकीं गईं बसें

तोड़-फोड़, नोएडा से न्यूफ्रैंड्स कॉलोनी की तरफ आ रही बसों में की गई है. कुछ सरकारी बसों में यात्री बैठे हुए थे तभी अचानक भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से बस पर हमला कर दिया. कई बसों में आग लगा दी. जिसके बाद बाहर खड़े राहगीर भी मौके से भागते नजर आए.

घटानास्थल पर पुलिस पहुंची जिसके बाद हालात सामान्य हुए. पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ सुरक्षाबल भी तैनात हैं. प्रदर्शनों को रोकने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement