1 घंटा से ज्यादा बिजली कटी तो लगेगी पेनल्टी: CM केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बिजली की दर और पावरकट के मुद्दे पर कंपनियों को आड़े हाथों लिया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी इलाके में 1 घंटा से ज्यादा बिजली जाती है, तो बिजली कंपनी पर पेनल्टी लगाई जाएगी.

Advertisement
पब्लि‍क को मोहने की रणनीति! पब्लि‍क को मोहने की रणनीति!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बिजली की दर और पावरकट के मुद्दे पर कंपनियों को आड़े हाथों लिया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी इलाके में 1 घंटा से ज्यादा बिजली जाती है, तो बिजली कंपनी पर पेनल्टी लगाई जाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव से पहले सबसे बड़ा मुद्दा यही था कि बिजली बहुत महंगी है. सरकार बनने के 1 महीने के अंदर हमने बिजली के दाम आधे किए'

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को सस्ती बिजली चाहिए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने और सिस्टम ठीक करने से यह मुमकिन है. पहले की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछली सरकार के दौरान भ्रष्टाचार हुआ.

केजरीवाल ने सवाल उठाया, 'दिल्ली की आधी बिजली हम 5.50 रुपये में खरीद रहे हैं. कई कंपनियां 2.50 से 3 रुपये में बिजली दे रही हैं, तो महंगी बिजली क्यों खरीद रहे हैं?'

केजरीवाल ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे दिल्ली सस्ती बिजली खरीद सके. पुराने एग्रीमेंट को कैंसिल कर दें.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 250 रुपया महीना के हिसाब से झुग्गीवालों का बिल सेटल कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement