Nokia 2 अमेरिकी रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट, 4,000mAh की दी गई है बैटरी

खबर ये है कि इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 210 या 212 चिपसेट दिया जा सकता है. रिटेलर की वेबसाइट पर इसका प्रोडक्ट नंबर TA-1035 दिया गया. इसमें डुअल सिम सपोर्ट है.

Advertisement
Nokia 2 Nokia 2

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

नोकिया ने वापसी के बाद अब तक कुल चार एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. पांचवा जल्द लॉन्च होने वाला है. लेकिन इससे पहले नोकिया का बजट स्मार्टफोन Nokia 2 की जानकारी सामने आ रही है. अमेरिकी रिटेलर की वेबसाइट पर इसे लिस्ट किया गया है. यहां इसकी तस्वीर भी है और इसकी कीमत सिर्फ 99 डॉलर (लगभग 6,451 रुपये) लिखी गई.  यहां दो कलर ऑप्शन भी दिए गए- ब्लैक और व्हाइट.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को हाल ही में रूस में सर्टिफिकेशन मिला है और अगले महीने इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता हैं. गौरतलब है कि फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने का लाइसेंस है और कंपनी एक बार फिर से पुराने नोकिया को एक बार फिर से वापस लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

फिलहाल इस स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है , लेकिन दर्ज डीटेल के मुताबिक इसमें 4,000 mAh की पावरफुल बैटरी लगी है. इसके अलावा खबर ये है कि इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 210 या 212 चिपसेट दिया जा सकता है. रिटेलर की वेबसाइट पर इसका प्रोडक्ट नंबर TA-1035 दिया गया. इसमें डुअल सिम सपोर्ट है.

तस्वीर और कुछ दर्ज जानकारियों को देखें तो कह सकते हैं कि इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB या 16GB की हो सकती है. हालांकि इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. अगर यह भारत में लॉन्च होता है शाओमी को थोड़ी मुश्किल जरूर होगी, क्योंकि इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन के मामले में शाओमी काफी आगे है.

Advertisement

भारत में नोकिया के सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए हैं और जल्द ही Nokia 7 भी लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं और 31 अक्टूबर को कंपनी बड़ा ऐलान कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement