सुपरटेक को झटका, नोएडा में 500 फ्लैट गिराने का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस वे पर सेक्‍टर 93ए में दो टावर्स को गिराने का आदेश दिया है. इन दो टावर्स में करीब 500 फ्लैट हैं और इनका निर्माण सुपरटेक कंपनी ने किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • इलाहाबाद,
  • 11 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस वे पर सेक्‍टर 93ए में दो टावर्स को गिराने का आदेश दिया है. इन दो टावर्स में करीब 500 फ्लैट हैं और इनका निर्माण सुपरटेक कंपनी ने किया है. इसके अलावा कोर्ट ने सुपर टेक के खिलाफ नियमों की अनदेखी करने के मामले में भी केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

कोर्ट के इस आदेश का सबसे बुरा असर इन टावर्स में निवेश करने वाले लोगों पर पड़ेगा. अपने दो टावर्स के संबंध में आए हाईकोर्ट के इस आदेश पर सुपरटेक लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर आर.के. अरोड़ा का कहना है कि उन्‍हें अभी तक कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है.

Advertisement

हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद सुपरटेक का कहना है कि अगर हमें आदेश मिलता है और यह हमारे खिलाफ होता है तो हम इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे. कंपनी का कहना है कि इन टावर्स का निर्माण कानूनी तौर से हो रहा है ओर इस प्रोजेक्‍ट को नोएडा अथॉरिटी से मंजूरी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement