इलाहाबाद में लगा राहुल के हाथ तीर-कमान वाला पोस्टर, नोटबंदी के रावण दहन की बात

पोस्टर में मोटे-मोटे अक्षरों में नोटबंदी, जीएसटी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, झूठ, फरेब, धोखा, जुमलेबाजी, हिटलरशाही के रावण को दहन करने की बात लिखी गई है. फिल्म बाहुबली के मुख्य किरदारों की वेशभूषा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिखाया गया है.

Advertisement
इलाहाबाद में लगा पोस्टर इलाहाबाद में लगा पोस्टर

नंदलाल शर्मा / पंकज श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

इलाहाबाद के कांग्रेसी नेताओं ने अपने शीर्ष नेतृत्व को अपने ही अंदाज में विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं. इलाहाबाद कांग्रेस के नेता हसीब अहमद और त्रिभुवन तिवारी की ओर से दशहरे के मौके पर एक पोस्टर जारी किया गया है. इसमें प्रियंका गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तीर और कमान के साथ दिखाया गया है.

पोस्टर में मोटे-मोटे अक्षरों में नोटबंदी, जीएसटी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, झूठ, फरेब, धोखा, जुमलेबाजी, हिटलरशाही के रावण को दहन करने की बात लिखी गई है. फिल्म बाहुबली के मुख्य किरदारों की वेशभूषा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिखाया गया है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पोस्टर पर दिखाया गया है. साथ में यूपी के कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को भी जगह मिली है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हसीब अहमद और त्रिभुवन तिवारी, प्रमोद तिवारी से जुड़े हैं. अंत में कांग्रेस नेताओं की ओर से विजयदशमी की शुभकामना दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement