राष्ट्रगान और तिरंगे के अपमान पर केंद्र सरकार सख्त, नियम तोड़ने वाले पर हो कड़ी कार्रवाई

बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने राष्ट्र गान और राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आदेश जारी कर साफ किया है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते पाए जाएंगे.

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आदेश जारी कर साफ किया है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते पाए जाएंगे.

राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाली हाल ही में घटी कई घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है. केंद्र ने सभी सरकारी संस्थानों को आदेश जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करने वालों या निर्देशों का पालन न करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Advertisement

गृह मंत्रालय को मिली शिकायतें
गृह मंत्रालय ने सभी विभागों, मंत्रालयों और राज्यों को भेजे पत्र में लिखा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से राष्ट्रगान का अपमान और अनादर करने की कई शिकायतें गृह मंत्रालय को मिली है. राष्ट्रीय गान संबंधी आदेशों का सख्ती से पालन होना चाहिए. यह भी अनुरोध किया गया है कि इस संबंध में जारी निर्देश सभी संबंधित एजेंसियों को भेजे जाएं.

फिल्म में हो राष्ट्रगान तो जरूरी नहीं खड़े होना
गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जब भी राष्ट्रगान गाया या बजाया जाए दर्शकों का खड़े होना जरूरी है. हालांकि, जब किसी फिल्म या डॉक्यूमेंट्री में राष्ट्रगान बैकग्राउंड में बजाया जाए तब दर्शकों को खड़े होना अनिवार्य नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement