गडकरी की अपील पर ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल समाप्त किया

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच आज शाम हुई मैराथन बैठक के बाद ट्रक आपरेटरों ने अपनी पांच दिन पुरानी हड़ताल समाप्त कर दी. गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों को उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच आज शाम हुई मैराथन बैठक के बाद ट्रक ऑपरेटरों ने अपनी पांच दिन पुरानी हड़ताल समाप्त कर दी. गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों को उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया.

परिवहन सचिव विजय छिब्बर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जो कि ट्रक आपरेटरों की मांगों पर विचार के बाद 15 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस समिति में ट्रक ऑपरेटरों के प्रतिनिधि भी होंगे.

गडकरी ने कहा, ‘परिवहन सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है. इसमें ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधि भी होंगे. ट्रांसपोर्टरों की सभी मांगों और उनको आने वाली सभी दिक्कतों का समिति अध्ययन करेगी और 15 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

 

Advertisement



तीन घंटे तक चली बैठक के बाद गडकरी ने कहा कि हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे और यह देखेंगे कि किन मांगों को पूरा किया जा सकता है. ‘मैंने उनसे हड़ताल वापस लेने की अपील की जिस पर वे राजी हो गए.’ इसकी पुष्टि करते हुए एआईएमटीसी के अध्यक्ष भीम वाधवा ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों ने अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है.

 

ट्रांसपोर्टर मौजूदा टोल संग्रह प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए थे. एआईएमटीसी का कहना है कि यह प्रणाली ट्रांसपोर्टरों को परेशान करने का हथियार है. वे इसके एकमुश्त भुगतान तथा टीडीएस प्रक्रिया के सरलीकरण की मांग कर रहे हैं.

एआईएमटीसी की इससे पहले सरकार के साथ हुई बातचीत विफल रही थी. उसने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हस्तक्षेप की अपील की थी. सरकार ने इस साल दिसंबर तक देशभर में इलेक्ट्रानिक टोल प्रणाली का प्रस्ताव किया है, लेकिन ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि यह व्यावहारिक समाधान नहीं है क्योंकि इस बारे में पायलट परियोजना सफल नहीं हुई थी.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement