तिहाड़ से काम करने को तैयार हैं हमारे 67 विधायक: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को बाधित करने का आरोप लगाया. अलग-अलग मामलों में AAP के तीन विधायकों की गिरफ्तारी पर उन्होंने व्यंग्य किया कि पार्टी के सभी 67 विधायक तिहाड़ जेल से ही काम करने को तैयार हैं.

Advertisement
Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को बाधित करने का आरोप लगाया. अलग-अलग मामलों में AAP के तीन विधायकों की गिरफ्तारी पर उन्होंने व्यंग्य किया कि पार्टी के सभी 67 विधायक तिहाड़ जेल से ही काम करने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, पिछले छह महीने में उन्होंने हमारे तीन विधायकों को गिरफ्तार किया है. लेकिन हमारे पास 64 और विधायक हैं और इस गति से वह दस साल में भी हम सभी को गिरफ्तार नहीं कर पाएंगे. दिल्ली पुलिस हमारे विधायकों के पीछे पड़ी है, उसके पास लोगों की सुरक्षा के लिए समय नहीं है. मैंने उनसे कहा है कि हम सभी आत्मसमर्पण कर देते हैं और तिहाड़ से काम करेंगे.

Advertisement

पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री पर लगातार जुबानी हमले कर रहे केजरीवाल ने बुराड़ी अस्पताल में सुविधाएं बढाने के लिए की शुरुआत संबंधी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. योजना के तहत अस्पताल की क्षमता 200 से बढ़ाकर 800 बिस्तर की जाएगी. दिल्ली सरकार के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकार को लेकर जारी विवाद की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों का इस्तेमाल कर गत 8 जून को इसपर कब्जा कर लिया है.

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी जिसे आपने तीन सीटें दीं, बदला ले रही है. वह हर दिन 24 घंटे सोच रहे हैं कि हमारा काम कैसे रोका जाए. भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई के तहत हमने 8 जून तक 50 से अधिक अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री ने कहा, लेकिन उस दिन मोदी ने अर्द्धसैनिक बलों को भेजकर हमारे एसीबी पर कब्जा कर लिया. पिछले दो महीने में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. या तो हमें काम करने दीजिए या आप काम कीजिए. हमसे एसीबी ले लीजिए लेकिन कुछ कीजिये मोदी जी.' केजरीवाल ने साथ ही AAP के नए नारे का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'वह अपनी आदत के अनुसार हमें परेशान करते रहे जबकि हम काम करते रहे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement