सलामत हैं इराक में बंधक बनाए गए 39 भारतीयः सुषमा स्वराज

इराक में एक साल से अधिक समय से बंधक बनाकर रखे गए 39 भारतीय सलामत हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवारों को शुक्रवार को यह भरोसा दिलाया. सुषमा ने कहा कि हमारे सूत्रों से हमें खबर मिली है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

इराक में एक साल से अधिक समय से बंधक बनाकर रखे गए 39 भारतीय सलामत हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवारों को शुक्रवार को यह भरोसा दिलाया. सुषमा ने कहा कि हमारे सूत्रों से हमें खबर मिली है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं.

IS ने बनाया था बंधक
पिछले साल जून में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों ने भारतीयों को बंधक बना लिया था. इसके बाद से ही 39 लोग लापता हैं. मोसुल से भारतीयों के अपहरण के बाद से सुषमा आठवीं बार पीड़ित परिवारों से मिलीं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी उनके साथ रहीं.

Advertisement

जल्द कराएंगे रिहाई
सुषमा ने पीड़तों से कहा कि उन्हें 39 नागरिकों के कुशल होने के बारे में कोई सीधी खबर नहीं है, लेकिन अनेक सूत्रों ने संकेत दिया है कि उनसे इराक में काम कराया जा रहा है. सरकार जल्द उनकी रिहाई कराएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement