AMU मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम रद्द, अगस्त में होगा एग्जाम

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने एमएबीबीएस और बीडीएस के एंट्रेंस में गड़बड़ी पाए जाने के बाद इसे रद्द कर दिया है. यूनिवर्सिटी में बुलाई गई कार्यपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया.

Advertisement
Aligarh Muslim University Aligarh Muslim University

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने एमएबीबीएस और बीडीएस के एंट्रेंस में गड़बड़ी पाए जाने के बाद इसे रद्द कर दिया है. यूनिवर्सिटी में बुलाई गई कार्यपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया.

अब यह परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में होगी. आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी में मेडिकल की कुल 180 सीटें हैं. करीब 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस एग्जाम दिया था.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ने कैंपस के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 26 अप्रैल को देश के 11 राज्यों में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया था. 22 मई को एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी होने की प्रक्रिया के दौरान जांच में कोझीकोड के एक सेंटर पर गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद कुलपति ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.

कुलपति जमीरुद्दीन अंसारी ने 24 मई को मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी बनाई थी. कमिटी ने कुलपति को अपनी रिपोर्ट दे दी जिसमें परीक्षा रद करने की सिफारिश की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement