पैपराजी पर आया आलिया को गुस्सा, कहा- जैसे स्कूल में साइलेंस होता है, सब लोग साइलेंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने कूल और फ्रेंडली नेचर के लिए पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर हैं. गांधी जयंती पर एक इवेंट अटेंड करने अस्पताल पहुंची आलिया पैपराजी के शोर-शराबे पर नाराज होती नजर आईं.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने कूल और फ्रेंडली नेचर के लिए पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर हैं. गांधी जयंती पर एक इवेंट अटेंड करने अस्पताल पहुंची आलिया पैपराजी के शोर-शराबे पर नाराज होती नजर आईं. उन्होंने पैपराजी को स्कूल के डिस्स‍िप्लिन की याद दिलाई और चुप करा दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, गांधी जयंती पर वाडिया अस्पताल में आलिया भट्ट एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं. जैसे ही वे इवेंट में पहुंची, कई फोटोग्राफर्स और फैंस ने उन्हें घेर लिया और अलग-अलग पोज देने के लिए कहने लगे. इतने ज्यादा शोर-शराबे से परेशान होकर आलिया पैपराजी पर भड़क उठीं. उन्होंने स्कूल टीचर की तरह जोर से कहा, "मैं नहीं जा रही हूं, मैं यहीं हूं. डोन्ट वरी.ओके, जैसे स्कूल में साइलेंस होता है, सब लोग साइलेंस. ये हॉस्प‍िटल है, यहां पे चिल्ला नहीं सकते"

Advertisement

पैपराजी ने ऐसे किया रिएक्ट-

उनका बस ये कहना था और पैपराजी एक ओबिडियंट स्टूडेंट की तरह चुप हो गई. इवेंट में आलिया येलो ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने जोनाथन सिमखाई की डिजाइन की हुई येलो ड्रेस पहनी थीं. और फुटवियर में व्हाइट स्नीकर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था.

रेखा ने बोला आलिया भट्ट की गली बॉय का 'गुलू गुलू' डायलॉग, वीडियो वायरल

ये हैं आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स-

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों में ब्रह्मासत्र , सड़क 2 और एसएस राजामौली की फिल्म RRR में नजर आएंगी. इसके अलावा वे करण जौहर की तख्त में भी हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही ब्रह्मासत्र में आलिया पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. आलिया और रणबीर के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement