अक्सर यह देखने में आता है कि कंगना रनौत की बॉलीवुड में किसी से ज्यादा बनती नहीं है. पिछले कुछ समय से आलिया भट्ट उनके निशाने पर हैं. पहले उन्होंने आलिया भट्ट की बुराई करते हुए कहा कि उनकी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी के सपोर्ट में एक्ट्रेस नहीं आईं. इसके बाद उन्होंने पॉलिटिकल मुद्दों पर प्रतिक्रिया ना देने के लिए आलिया भट्ट की क्लास लगाई.
सिर्फ कंगना रनौत ही नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल ने भी आलिया भट्ट और उनकी फैमिली पर आरोप लगाए जिस पर अब आलिया भट्ट का रिएक्शन सामने आया है. आलिया ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान कहा, "अगर मैं ऐसी हूं तो मेरा परिवार मुझसे 10 गुना ज्यादा मैच्योर है. मुझे इन सब चीजों में नहीं पड़ना है. मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं. सकारात्मक रहना चाहती हूं और मेहनत के साथ काम करना चाहती हूं. मैं हर दिन अपने आप को सुधारना चाहती हूं."
कंगना की बहन रंगोली चंदेल को लेकर आलिया भट्ट ने कहा, "लोग क्या कहें, क्या ना कहें, मैं इस बारे में ध्यान नहीं देती. हर आदमी को अपनी बात कहने का हक है. मैं बस चुप रहूंगी. मेरा काम यही है." बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह द्वारा पॉलिटिकल मुद्दों पर राय ना रखने के लिए आलोचना की थी.
इससे पहले एक दूसरे इवेंट में आलिया ने कहा था, "मैं उनके बेबाक लहजे के लिए उनका सम्मान करती हूं. हो सकता है वे सही हों, मगर ऐसा जरूरी नहीं है कि हम हर समय अपनी भावनाएं जाहिर करें. मेरे पापा अक्सर कहा करते हैं कि हर एक चीज पर दुनियाभर में इतने सारे ओपिनियन हैं कि अगर एक ओपिनियन कम हो जाएगा तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ने जा रहा."
"मेरे पास भी ओपिनियन है, मगर मैं कभी-कभी सिर्फ उन्हें खुद तक सीमित रखती हूं. मैं कंगना की प्रशंसा करती हूं कि वे काफी अच्छा बोलती हैं.''
aajtak.in