बेटियों के सपोर्ट में आईं सोनी राजदान, लिखा- एंटीसोशल है सोशल मीडिया

सोनी राजदान ने शाहीन भट्ट की पोस्ट का स्क्रीनग्रैब शेयर किया है और लिखा है कि सोशल मीडिया एंटीसोशल हो गया है.

Advertisement
सोनी राजदान सोनी राजदान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान ने हाल ही में अपनी बेटी आलिया भट्ट का बचाव करते हुए उनका पक्ष रखा है. राइटर शाहीन भट्ट ने हाल ही में फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन इंस्टाग्राम को इसके हैरेसमेंट को नहीं रोक पाने की वजह के चलते क्विट कर दिया था. सोनी राजदान ने शाहीन भट्ट की पोस्ट का स्क्रीनग्रैब शेयर किया है और लिखा है कि सोशल मीडिया एंटीसोशल हो गया है.

Advertisement

अपने कैप्शन में सोनी राजदान ने लिखा, "इंस्टाग्राम मैं उम्मीद करती हूं कि आप इसे पढ़ रहे हैं और इन बातों पर कुछ ध्यान देंगे. क्योंकि ये आपको दिक्कत की जड़ तक ले जाएगा. बहुत आसान है ना गाली बकने वालों को जाने देना. खुद को बचाए रखना. उन्हें हमें यूं गाली देते रहना और उन्हें बचाने के लिए कार्रवाई करना. ये बुनियादी रूप से और आधारभूत तरीके से गलत है."

उन्होंने लिखा, "जब बात बहुत बढ़ जाती है तो इसके सोर्स को ही रोक दिया जाता है. और घटिया गालियां बकने वालों को उनका मजा मिल जाता है. इतने लंबे वक्त में सोशल मीडिया सबसे अनसोशल चीज बन चुका है क्योंकि इसे चलाने वाले गालियों को रोकने के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं."

असुर के बाद अब इस वेब सीरीज में नजर आएंगी रिद्धि डोगरा, ऐसा है किरदार

Advertisement

बिग बॉस 14 होगा लॉकडाउन स्पेशल, कंटेस्टेंट्स को मिलेगी फोन ले जाने की छूट!

शाहीन ने लिखी थी ये बात

बता दें कि सोमवार को शाहीन भट्ट ने खुद को और उनकी बहन आलिया भट्ट को दी गई गालियों के स्क्रीन ग्रैब के साथ कुछ आंकड़े शेयर किए थे जो बताते हैं कि इंस्टाग्राम का गालियों को ट्रैक करने का बर्ताव विक्टिम ब्लेमिंग से काफी मिलता जुलता है. शाहीन ने लिखा था कि लोगों के सोशल मीडिया पर उन्हें गाली देने की बात कहे जाने पर इंस्टाग्राम उनसे सोशल मीडिया को यूज करने का उनका तरीका बदलने को कह रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement